‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। वह भले ही टीवी पर कम नजर आती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं।
निक्की अक्सर ही अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस के होश उड़ाती हैं। निक्की अपने लुक के अलावा अपने बेवाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है। बीते दिनों एक्ट्रेस का नाम सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा रहा है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
निक्की तंबोली ने कही यह बात
टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उनसे सुकेश मामले के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुझको जिसे जो बोलना है मैं उसे ही बोलूंगी। देखिए सबके लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं। सबको पता है कि उससे कैसे डील करना है। मैं दुनिया को नहीं बताना चाहती कि मैं कैसे डील करती हूं।’ अब इस वीडियो में निक्की ने साफ-साफ कुछ नहीं कहा लेकिन ऐसा लग रहा है कि जो दावे किए जा रहें वो सही हैं।’
एक्ट्रेस के बयान पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
निक्की तंबोली के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘एक करोड़ रुपये का बोटॉक्स तो सिर्फ इसके होंठो पर लगा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐड़ा बनकर पेड़ा खा रही है।” श्रुति नाम की यूजर ने लिखा कि राखी सावंत की बहन लग रही हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘देखो कितनी मासूम है ये। पहले तो संस्कारों को दिखा रही है और फिर इनको ढंकने का ड्रामा भी।’
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा था एक्ट्रेस का नाम
बता दें कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर जब निक्की से पूछताछ की गई थी तो उन्होंने बताया था कि उन्हें सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी ने मिलवाया था। पहले 2018 में मुलाकात हुई और 1.5 लाख रुपये मिले। इसके बाद वह उनसे मिलने के लिए तिहाड़ जेल गईं। जहां से उन्हें 2 लाख रुपये और एक गुच्ची का बैग मिला था। हालांकि उनसे कई बार इस बारे में सवाल किए गए लेकिन अभिनेत्री ने कभी भी साफ-साफ हां और नहीं कहा है।