बॉलीवुड की बड़े बजट वाली फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं तो वहीं साउथ की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। तेलुगू फिल्म ‘कार्तिकेय-2’ 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तेलुगू वर्जन तो अच्छी कमाई कर ही रहा है। फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन भी अच्छा है। इस फिल्म ने कुल कमाई के मामले में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा-बंधन को पछाड़ दिया है। हालांकि यह फिल्म रक्षा-बंधन के दो दिन रिलीज हुई थी।
कार्तिकेय-2 ने दो हफ्ते में की इतनी कमाई
कम बजट की फिल्म कार्तिकेय-2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। निखिल सिद्धार्थ स्टारर इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 5.75 करोड़ कमाए थे।
वहीं, दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 2.46 करोड़, शनिवार को 3.04 करोड़, रविवार को 4.07 करोड़ कमाए। फिल्म के हिंदी वर्जन का कुल बिजनेस 15.32 करोड़ हो गया है।‘ आंध्राबॉक्स ऑफिस डॉट कॉम के मुताबिक, रिलीज होने के 9 दिनों फिल्म ने अकेले तेलुगु राज्यों से 38 करोड़ रुपये की कमाई की है। और फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 70 करोड़ रुपये आंका गया है।
लाल सिंह चड्ढा ने 2 हफ्ते में कमाए इतने
बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 8वें दिन महज 1.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने सोमवार यानी 12वें दिन महज 70 लाख का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 56.70 करोड़ हो गया है।
रक्षा-बंधन का बॉक्स ऑफिस पर रहा बुरा हाल
तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा-बंधन भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 70 करोड़ के बजट में बनी रक्षा बंधन रिलीज के 8वें दिन केवल 1.40 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है। सोमवार को हुई फिल्म के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने 12वें दिन महज 65 लाख का कारोबार किया है। अक्षय के लिए ये साल कई मायने में बेहद खराब साबित हुआ है। 2022 में रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं।