एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा के खिलाफ धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। इस केस में निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब निखिल नंदा ने इस पर सफाई दी है।

हिंदुस्तान में छपी एक खबर के अनुसार, शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उसके भाई जितेंद्र सिंह, जो दातागंज में ‘जय किसान ट्रेडर्स’ नामक ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे, उन पर कंपनी के अधिकारियों ने ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ाने के लिए दबाव डाला। इसमें एरिया मैनेजर, सेल्स मैनेजर, यूपी हेड और निखिल नंदा समेत कई लोगों का नाम शामिल है।

India’s Got Latent Controversy: NCW का नया नोटिस, रणवीर इलाहाबादिया समेत 7 लोगों को समन जारी, अलग-अलग होगी पूछताछ

कंपनी ने जारी की प्रेस रिलीज

निखिल नंदा की कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी को कुछ अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई एक प्राथमिकी (एफआईआर) के बारे में हाल ही में जानकारी मिली है। अभी तक कंपनी को इस मामले में अधिकारियों से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हमारी कानूनी टीम इस मामले की सारी जानकारी इकट्ठा कर रही है और अगर किसी जांच में शामिल होने के लिए कहा जाता है, तो हम अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे ताकि सच सामने आ सके।

TV Adda: ‘9 महीने तक एक-दूसरे से नहीं की बात’, रश्मि देसाई ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किए कई खुलासे, बोलीं- हम दोनों बहुत…

प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, ”हम समझते हैं कि एफआईआर में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं। हालांकि, ये नाम घटना से जुड़े कुछ और कारणों से प्रभावित लगते हैं। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि सही तथ्यों का पता लगाया जाए। हम पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध हैं और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे। कंपनी को न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है।

हम सभी स्टेकहोल्डर्स और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे जल्दबाजी में निष्कर्ष न निकालें और जांच प्रक्रिया का सम्मान करें। कंपनी हमेशा उच्च स्तर के कॉर्पोरेट प्रशासन, ईमानदारी, पारदर्शिता और सभी कानूनी व नियामक आवश्यकताओं का पालन करती है।”

कपूर परिवार से है गहरा रिश्ता

बता दें कि अमिताभ बच्चन के दामाद होने के साथ-साथ निखिल नंदा का कपूर परिवार के साथ भी गहरा नाता है। राज कपूर की बेटी ऋतू नंदा के बेटे हैं और ऋषि कपूर, रणधीर कपूर के भांजे हैं। निखिल ने 2018 में अपने पिता राजन नंदा के निधन के बाद चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाला।