निखिल चिनपा, जो एमटीवी पर अपनी होस्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में बात की है। उन्होंने शाहरुख खान की तुलना प्याज से की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि किंग केवल ब्रश करते हुए जब खुद को शीशे में देखते हैं, तभी वह असली शाहरुख होते हैं।

निखिल ने शाहरुख खान के औरा के बारे में बात की। उन्होंने स्टार के साथ बातचीत करने वाले लोगों की भावनाओं के बारे में बताया। उनका कहना है कि अभिनेता अपना सारा ध्यान उस व्यक्ति पर लगा देते हैं, जिसके साथ वह बात कर रहे होते हैं।  Untriggered with AminJaz podcas के साथ बात करते हुए निखिल ने बताया कि वह कई बार शाहरुख खान से मिले है और उनके साथ मुलाकात और बातचीत काफी यादगार रही।

निखिल ने कहा,”मैंने उनके साथ कई बार बात की है, ये बहुत शानदार है कि जिसे वह मुश्किल से जानते होंगे, वह उसे भी पूरा समय देते हैं। वह मौके पर मौजूद हर एक इंसान का स्वागत करते हैं। ये एक ऐसी क्वालिटी है, जो अधिकतर लोगों में नहीं होती। ये ही बात है जो शाहरुख खान को बाकी एक्टर्स से अलग बनाती है, केवल भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में।”

मुश्किल है शाहरुख को समझना

निखिल ने ये भी कहा कि शाहरुख खान को समझना काफी मुश्किल है। वह बोले,”आपको उनकी परतें निकालने के लिए बहुत समय लगेगा। ये सब वो ही हैं, मुझे लगता है, मैं उन्हें बहुत अच्छे से नहीं जानता, लेकिन वो जो भी करते हैं उसमें कई सारी परते है, आप उन्हें जाने इसके लिए आपको उन सबसे गुजरना होगा। वो जो भी करते हैं वो सभी वास्तविक और अच्छी होती हैं। ये उन्हीं से आती हैं, किसी और ने उन्हें ये सब उन्हें सिखाया नहीं है, लेकिन प्याज की बहुत सारी परतें होती हैं।”

निखिल ने कहा कि शाहरुख खान हमेशा शाहरुख खान ही प्ले करते हैं। “मुझे लगता है कि वो स्वयं तब ही होते हैं जब वो दांत साफ करते हुए शीशा देखते हैं।” इसके साथ ही निखिल ने उनकी हालिया सफल फिल्मों की तारीफ करते हुए उन्हें देश का टॉप मूवी स्टार बताया।