बॉलीवुड की देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के अलावा, एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। निक जोनस से शादी के बाद उनकी रोमांटिक लाफ के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। प्रियंका अमेरिका जाने के बाद भी अपनी परंपराओं को फॉलो करती नजर आती हैं। कपिल शर्मा के शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने व्रत खुलवाने का एक किस्सा सुनाया है।

प्रियंका चोपड़ा हर साल अपने पति की लंबी आयू के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। चांद ना नजर आने की चुनौतियों के बारे में एक्ट्रेस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में बात की। यह किस्सा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, क्योंकि एक्ट्रेस के पति निक जोनस ने अपनी पत्नी के लिए ऐसा कुछ किया है, जो चुनिंदा लोग ही सोच सकते हैं।

इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया कि करवा चौथ का व्रत निक का पसंदीदा पर्व है। इस व्रत के बारे में निक कहते हैं कि मेरी अच्छी सेहत के लिए तुम खाना नहीं खाती हो, और ये मेरे लिए सबसे पसंदीदा फेस्टिवल है। प्रियंका ने इस व्रत से जुड़ा एक रोमांटिक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि व्रत खोलने के लिए उन्हें चांद देखने के लिए कितनी अलग-अलग जगहों की तलाश करनी पड़ी है।

यह भी पढ़ें: मूड हो खराब तो टेंशन छोड़िए, OTT पर गोविंदा की ये कॉमेडी फिल्में हंसी से भर देंगी दिन

प्रियंका ने यह रोमांटिक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि निक का शो स्टेडियम में था। जहां रात के 11-12 बज गए, बारिश होने वाली थी, और वहां चांद दिखाई नहीं दे रहा था। 60 से 70 हजार लोग वहां थे, लेकिन चांद दिख नहीं रहा था। अपनी बात को पूरी करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, ये एक रोमांटिक चीज है, जो मैं आपको अब बताने जा रही हूं। वो मुझे अपने प्लेन में बैठाकर बादलों के ऊपर लेकर गए। जहां पर मैंने व्रत खोला। ये किस्सा सुनने के बाद कपिल और अर्चना हैरान हुए। कपिल ने मजाकिया अंदाज में पूछा बादलों में व्रत ही खोला। इसका जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा, मिठाई भी खाई। एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई उनके पति की तारीफ करता नजर आ रहै है।