न्यूज 24 चैनल पर एंकर संदीप चौधरी ने किसान नेता राकेश टिकैत से किसान मुद्दों को लेकर सीधे सवाल पूछे। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस होती भी नजर आई। संदीप चौधरी ने राकेश टिकैत से पूछा- प्रधानमंत्री आज राज्यसभा में बोले हैं, सुना आपने प्रधानमंत्री को? कुछ भरोसा जगा? इस पर राकेश टिकैत कहने लगे- ‘किसी से सुना था कि कह रहे हैं कि किसान घर चले जाएं और हम बात कर लेंगे, ये कहा।’ एंकर टिकैत से कहने लगे कि यानी बातचीत के दरवाजे खुले हैं, तो टिकैत चुटकी लेते हुए कहते हैं कि- ‘कहां हैं वो दरवाजे, कहां से अंदर जाएं? पहले भी तो गए हैं न बतादो रास्ता कहां है?’

इस पर एंकर तेज स्वर में बोले- 10वां दिन है तो आप फोन कर लो नरेंद्र तोमर का नंबर नहीं है आपके पास? टिकैत ने कहा- नहीं हमने तो पहले भी बात नहीं की उनसे। पहल भी 11 बार बातचीत हुई है, हम आज भी वही हैं, हमें संपर्क करें। मैं क्यों करूं फोन पहले? जो कमेटी के लोग तय करते हैं कि किसको जाना है वो जाता है। हमारी जिम्मेदारी है कि मोर्चा न टूटे।

एंकर संदीप ने फिर काउंटर किया-तो बातचीत कैसे होगी फिर? ये तो पहले हां पहले ना, वो ये तो है लखनऊ के नवाबों वाली बात हो गई कि पहले आप पहले आप। आप तो लखनऊ के नहीं है ना? इस पर टिकैत कहते हैं- नहीं नहीं ये सिर्फ हमारा नहीं पूरे देश का इशू है। जो चैनल सरकार इख्तियार करती है उसी के माध्यम से बात होती है। पहले भी तो सरकार ही बुलाती थी ना। उसी से ही फिर बात करें।

संदीप ने टिकैत से ये भी पूछा कि मनीष सिसोदिया से लेकर जैन चौधरी, सुखबीर बादल, संजय राउत तक सब आकर आपके साथ फोटो खिंचवाले हैं। इन्होंने भी तो कहीं आवाज नहीं उठाई थी। आपने तो राजनैतिक मंच बना दिया है आंदोलन के मंच को। इस पर राकेश टिकैत कहते हैं- नहीं-नहीं हमारे मंच पर कोई नहीं जाता न हम उसको माइक देते। आ जाएंगे और वो नीचे बैठ जाएंगे या घूम लेंगे और चले जाएंगे। अपनी जो बात कहनी है माइक पर उसको कहो चैनल को।

एंकर फिर सवाल करता है कि ये किसान इस बात पर क्यों मौन हैं, वो ये क्यों नहीं बताते कि क्या परेशानी है, क्यों ये आंदोलन है? ये फोटो खिंचवाने वाले भी नहीं बता रहे कि दिक्कत क्या है?

टिकैत कहते हैं-स्वागत करते हैं हम कोर्ट का भी और राज्यसभा का भी। जो लोग वहां पर भी चुनके जा रहे हैं उनका स्वागत करते हैं हम। ऐसा है वहीं जो मीटिंग होती है उसे भी सार्वजनिक कर दो, वो दिखादो देश के सामने। राज्यसभा की कार्यवाही भी तो दिखाते हैं ना। तो यहां भी जो मीटिंग होती है उसे भी लाइव करवा दो।