न्यूज 18 इंडिया की एक लाइव डिबेट के दौरान एंकर अमिश देवगन उस वक्त बुरी तरह भड़क गए जब एक पैनलिस्ट ने उन्हें मीडिया को लेकर सुना दिया। अमिश देवगन ने भड़कते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता से कहा कि- आप अपना काम करिए, मीडिया को अपना काम करने दीजिए। मीडियो को लेक्चर देने की जरूरत नहीं है।

अमिश देवगन कहते हैं- कोई फर्क नहीं पड़ता रोहन गुप्ता…आपके लिए तो लता दीदी भी दबाव में आ जाती हैं। आपके लिए सचिन तेंदुलकर भी दबाव में आ जाते हैं। विराट कोहली, यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट भी दबाव में आ जाता है। आपका तो ये मानना है, तो मीडिया आपको कहां ठीक लगेगा? आपको सुप्रीम कोर्ट के जज ठीक नहीं लगते, आपको लता दीदी दबाव में लगती हैं.. आपको लगता है कि सचिन तेंदुलकर पर दबाव आ गया, विराट कोहली, अक्षय कुमार, अनुपम खेर सब में दबाव में हैं।

अमिश ने कहा- तो आपको तो मीडिया से तकलीफ होगी ही। मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, न जाने कौन-कौन, आपको तो उनपर भी दबाव लगता है। आपको तो लगता है कि वो 23 नेता भी मोदी जी की गोदी में जाकर बैठ गए हैं। तो क्या बात करें इसकी। आप तमाम लोग जो मीडिया पर लेक्चर देते हो, मेरा आपसे निवेदन है आप अपना काम करिये, मीडिया को अपना काम करने दीजिए।

अमिश देवगन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हम लोग अपना काम करें और आपको देश के खिलाफ जहर घोलने दें? ए कुमार नाम के यूजर ने कमेंट किया- सही बात है, किसानों को अपना काम करने दो, तुम क्यों बीच में आ गए?

महमूद नाम के यूजर ने लिखा- मीडिया को अपना काम ‘सरकार की दलाली’ करने दीजिए। बीएस  रावत ने कहा- मीडिया सत्य का साथ देगा तो किसी को तकलीफ़ नहीं होगी जी। कभी बेरोजगारी, मंहगाई पर भी डिबेट करा लिया करो जी। अहमद नाम के यूजर ने कहा- रोहन जी, अमीश की रोजी-रोटी पर लात काहें मार रहे हो भाई?