न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट में एंकर अमिश देवगन और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया की अचानक बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते डिबेट के बीच दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए। गौरव भाटिया ने अमिश ने उन्हें बोलने का मौका नहीं देने का आरोप लगाया। बीजेपी प्रवक्ता और अमिश देवगन की इस बहस पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग चुटकी ले रहे हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवासन बी.वी. ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘घरेलू झगड़ा।’

दरअसल, गौरव भाटिया का कहना था कि अमिश देवगन ने उन्हें बोलने का समय नहीं दिया और उनकी बारी में वो बीच में बोल रहे हैं। जवाब में अमिश देवगन ने कहा, ‘गौरव जी, मुझे तो बीच में बोलना पड़ेगा ना…सवाल तो मैं करूंगा। आपको वाकई समय मिल रहा है लेकिन आपको ये लग रहा है कि समय नहीं मिल रहा है।’

इस पर गौरव भाटिया कहते हैं- ‘आप शांत रहिए।’ तो अमिश जवाब देते हैं- मैं शांत ही हूं, आप अपनी बात को रखिए। अपनी पार्टी की कमजोरी को छिपाने के लिए मुझपर तोहमत क्यों लगा रहे हैं? गौरव कहते हैं- कोई पार्टी की कमजोरी नहीं है। (गलत इंटरव्यू मत चलाओ- लाइव डिबेट में अमिश देवगन की बात पर खफ़ा हो गए राकेश टिकैत, सफाई देने लगे एंकर)

इस वीडियो पर कुमार शाह नाम के यूजर ने कहा- ‘श्रीनिवास भाई ये घरेलू झगड़ा नहीं है, कभी-कभी हम किसी का फेवर नहीं करते ऐसा दिखाने के लिए ऐसी नौटंकी करनी पड़ती है।’ शानू नाम के यूजर ने कहा- डोमेस्टिक वॉयलेंस एक्ट लगाओ इनपर। विश्वेंद्र नाम के यूजर ने कहा- इस झगड़े में सास कौन है और बहू कौन? प्रशांत टंडन नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘इस एंकर को ये होश होना चाहिए कि जिसका ये कर्मचारी है उससे कैसे बात करनी है।’

एक शख्स ने लिखा- ‘मिस्टर अमिश देवगन मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। थोड़ी तो मर्यादा रखिये।’ प्रतीक नाम के यूजर ने कहा- भाई अमिश सावधान, कहीं नौकरी से ही हाथ न धोना पड़े आपको। हाफिज नाम के यूजर ने कहा- ‘जब मज़दूर मज़दूरी पूरी लेने के बाद भी बताया हुआ काम ठीक से न करे तो ठेकेदार तो नाराज़ होगा क्योंकि ठेकेदार को भी मालिक को जवाब देना है।’ पंकज नाम के यूजर ने कहा- ‘भाजपा प्रवक्ता एंकर को जैसे डांट रहा है ऐसे तो कोई नही करता। चापलूसी भी करते हैं बेचारे और डांट भी खाते हैं।’