न्यूज 18 इंडिया में अमिश देवगन की लाइव डिबेट में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी की तीखी बहस हो गई। डिबेट में लखीमपुर की घटना के दौरान प्रियंका गांधी के वहां जाने और छत्तीसगढ़-राजस्थान में हुई घटनाओं को नजरअंदाज करने को लेकर बहस चल रही थी। बहस के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम तमाम मुद्दों का जिक्र कर बीजेपी सरकार को घेरने लगे।
डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता कृष्णम, सुधांशु त्रिवेदी के सामने एक साथ कई सारे विषय ले आए और उनसे सवाल करने लगे। ऐसे में अमिश देवगन ने आचार्य की बात को काटते हुए उनसे कहा कि ‘आप तो बहुत भरे पड़े हैं।’
लाइव डिबेट में अमिश देवगन ने आचार्य प्रमोद कृष्णम से पूछा- ‘मैंने आपसे पूछा कि क्या आपने राजस्थान जाने का प्रयास किया? क्या आपने छत्तीसगढ़ जाने का प्रयास किया? राजस्थान में तो सरकार आपकी है!’ (प्रियंका वाड्रा राजस्थान कब जाएंगी? सुशांत सिन्हा ने किया सवाल तो कांग्रेस नेता बोले- वहां पुलिस ने किसी की जान तो नहीं ली)
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहने लगे- ‘सुधांशु जी जाएं आप, वसुंधरा जी जाएं, किसने रोका? सरकार की जो गलती है, विपक्ष का फर्ज बनता है कि उससे पर्दा उठाए। हम लोग जाएंगे नहीं तो तुम लोग मानोगे नहीं। अरे आप विपक्ष की भूमिका निभाएं। हम यहां निभा रहे हैं आप वहां निभाइए, तब लोकतंत्र चलेगा।’
उन्होंने आगे कहा- ‘सुधांशु जी इन बातों में कुछ नहीं रखा है। आप गद्दी छोड़िए आपका वक्त जा चुका है। अगर आपसे देश नहीं संभल रहा तो गद्दी छोड़िए। न आपसे उत्तर प्रदेश संभल रहा, न जम्मू कश्मीर संभल रहा है। न नौकरी है लोगों पर, न रोजगार है, न महंगाई कंट्रोल में है। जब आपने नोटबंदी की थी तब आपने कहा था कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा, माओवाद खत्म हो जाएंगे, नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। जब 370 हटा तो हमने स्वागत किया उसका।’
कांग्रेस नेता बिना रुके जब बोलते गए तो अमिश देवगन इस पर कहते हैं कि ‘आप बहुत सारे विषय ले आए हैं, काफी भरे हुए हैं आप अंदर से। एक साथ सब कुछ ले आए हैं। आप हर विषय पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन मेरे पास समय की कमी है।’ बता दें, सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया और मौन व्रत रखा।