टीवी स्टार्स रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 21 जून को शिमला में दोनों ने फेरे लिए थे। शादी में एक्टर्स के कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। करण वी. ग्रोवर, शरद और कीर्ती केलकर और टीना कुवाजेर्वाला जैसे तमाम टीवी के सितारों ने शिरकत की थी। लेकिन रुबीना की खास दोस्त सुरवीन चावला इस स्पेशल दिन का हिस्सा नहीं बन सकी थीं। बेस्टफ्रेंड के शादी में शामिल न होने के कारण रुबीना सुरवीन चावला से काफी खफा हैं। वहीं दूसरी ओर अपनी दोस्त की नाराजगी को दूर करने के लिए सुरवीन कुछ बेहद खास प्लान कर रही हैं।

स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बातचीत में सुरवीन ने कहा, ”हां, रुबीना मुझसे बहुत ज्यादा नाराज है। मुझे नहीं पता कि कैसे उसकी नाराजगी दूर कर सकते हैं लेकिन मैं उसके कुछ बेहद खास करुंगी। शायद मैं मुंबई में होने वाले रिस्पेशन पार्टी में शामिल होने वाली सबसे पहली मेहमान मैं ही बनूं। काम की वजह से मैं शादी में शामिल नहीं हो सकी थी, आखिरी समय तक कोशिश करने के बाद भी मैं शिमला नहीं जा सकी थी। हां लेकिन मैं दोनों के लिए बेहद खुश हूं और उन्हें आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं।” हालांकि सुरवीन ने अभी तक फाइनल नहीं किया है कि वह रुबीना को तोहफे में क्या देने वाली हैं। सुरवीन ने आगे कहा, ”मैं उसे जितना जानती हूं, उसके लिए सबसे खास तोहफा शिमला में शादी में शामिल होना ही था। लेकिन इस समय मैंने इस बारे में सोचा नहीं है। फिलहाल अभी कुछ दिन हैं, इसलिए मैं आराम से बैठकर सोच सकती हूं कि वास्तव में मुझे क्या देना है।”

Rubina Dilaik, Abhinav Shukla, Rubina Abhinav wedding videos, Woodville Palace, Rubina Abhinav marriage, Rubina Dilaik Abhinav Shukla wedding, Rubina Dilaik Abhinav Shukla wedding photos, Rubina Dilaik Abhinav Shukla wedding inside photos
टीवी स्टार्स अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलेक। (फोटो सोर्स- रुबीना /अभिनव इंस्टाग्राम)

रुबीना और अभिनव दो अन्य फंक्शन्स को भी होस्ट करने वाले हैं। 24 जून यानी आज लुधियाना में एक फंक्शन का आयोजन नए-नवेले जोड़े ने किया है। वहीं मुंबई में रिस्पेशन पार्टी का आयोजन 28 जून को होगा। मुंबई की पार्टी मुंबई की जूहू तारा रोड स्थित किशोर बंगले में होगी।

Rubina Dilaik, Abhinav Shukla, Rubina Abhinav wedding videos, Woodville Palace, Rubina Abhinav marriage, Rubina Dilaik Abhinav Shukla wedding, Rubina Dilaik Abhinav Shukla wedding photos, Rubina Dilaik Abhinav Shukla wedding inside photos

https://www.jansatta.com/entertainment/