अभिनेत्री मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार शादी के बाद पहली बार साथ में मुंबई वापस आ गए हैं। दोनों को एयरपोर्ट से हाथ में हाथ डाले बाहर निकलते देखा गया। इस जोड़े ने पैपराजी के लिए भी साथ में शानदार पोज भी दिए। मौनी लाल बनारस रेशम की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि सूरज ने एक साधारण सफेद कुर्ता पायजामा चुना। शादी दोनों के ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
मौनी और सूरज ने 27 जनवरी को शादी की थी। दोनों गोवा में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। शादी के समारोह बंगाली और मलयाली रीति-रिवाजों के अनुसार हुए। शादी की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। रविवार की सुबह मौनी ने अपने संगीत में परफॉर्म करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं।
मौनी ने अपनी एक शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आखिरकार मैंने उन्हें ढूंढ ही लिया।” उन्होंने आगे कहा, “हाथ में हाथ डाले, परिवार और दोस्तों का आशीर्वाद, हम शादीशुदा हैं! आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है…” उनकी सबसे अच्छी दोस्त मंदिरा बेदी और आशका गोराडिया ने भी दुल्हन की शानदार तस्वीरें साझा कीं।
मंदिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों के साथ लिखा, “मेरे पसंदीदा लोगों मिस्टर एंड मिसेज नांबियार के साथ रहने और रोमांचित होने के लिए उत्साहित हूं।” वहीं आशका ने बताया कि कैसे मौनी और सूरज का रिश्ता एक गाने की तरह है जिसे वह हमेशा के लिए गुनगुना सकती हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मौनी और सूरज 2019 से डेट कर रहे थे। मौनी जहां एकता कपूर की नागिन सहित कई टीवी शो के लिए लोकप्रिय हैं, वहीं सूरज दुबई में स्थित एक बिजनेसमैन हैं।
एक्ट्रेस के होने वाले पति सूरज नांबियार दुबई में रहते हैं, वो एक बैंकर और बिजनेसमैन भी हैं। वह बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मौनी रॉय और सूरज नांबियार की मुलाकात मंदिरा बेदी के घर पर हुई थी। मंदिरा बेदी मौनी रॉय की बेस्ट फ्रेंड हैं।
मौनी रॉय ने टीवी सीरियल में आदर्श बेटी और बहू का किरदार निभाया है। जिसके बाद वह एकता कपूर के नागिन सीरियल से काफी मशहूर हो गई। इसके बाद उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला। हाल ही में उन्हें ‘वेल्ले’ फिल्म में भी देखा गया था, जिसमें वह अभय देओल के साथ नजर आई। खबर है कि मौनी रॉय एक बार फिर टीवी जगत में धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं।
