आरती सक्सेना

ओटीटी की लगातार लोकप्रियता के कारण विभिन्न तरह की वेब शृंखलाओं का दर्शकों के बीच अपना अलग ही जुनून है। इसकी खास वजह है कि यह वेब शृंखला लंबे समय तक नहीं चलती। इसे दर्शक अपने हिसाब से समय निकाल कर देख लेते हैं। यही वजह है की साल 2024 में 2023 की कई लोकप्रिय वेब शृंंखलाओं के नए संस्करण देखने को मिलने वाले हैं।फिर चाहे वह मिर्जापुर हो, आश्रम हो, द फैमिली मैन हो, या पंचायत ही क्यों ना हो। इन सभी लोकप्रिय वेब शृंखलाओं के कई संस्करण आ चुके हैं। जिसे दर्शकों ने सराहा और लगातार देख रहे हैं। 2024 में ओटीटी कई पुरानी वेब शृंखलाओं के नए संस्करण लेकर आ रहा है। साथ ही नई वेब शृंखलाएं और फिल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं…

2024 की शुरुआत ओटीटी पर धमाकेदार होने जा रही है। इसमें कई ऐसी वेब शृंखलाओं का नया संस्करण दिखाई देगा जो 2023 में पहले ही लोकप्रिय रहे हैं। जैसे बाबी देओल अभिनीत आश्रम का संस्करण 4, मनोज बाजपेई अभिनीत ‘द फैमिली मेन’ का संस्करण 3, अरशद वारसी अभिनीत असुर का संस्करण 3, शाहिद कपूर अभिनीत फर्जी का संस्करण 2 , पंचायत का संस्करण 3, मिर्जापुर का संस्करण 3 ,रोहित शेट्टी की वेब शृंखला इंडियन पुलिस फोर्स का नया संस्करण, काफी विद करण का नया संस्करण 7, क्रिमिनल जस्टिस का संस्करण 3, एकता कपूर के लाकअप का नया संस्करण, पाताल लोक का संस्करण 2, दिल्ली क्राइम संस्करण 3, शी का संस्करण 3, खाकी वेब श्रंखला का संस्करण 2, आदि कई सारे पुरानी वेब शृंखलाएं हैं जो 2023 में काफी लोकप्रिय रहीं। उनकी नए वेब शृंखलाओं के संस्करण 2024 में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।
नई वेब शृंंखलाएं और फिल्में…

2024 में ओटीटी मंच पर काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। जिस में जहां करीना कपूर की फिल्म जाने जाना, और अन्य एक फिल्म गन्स एंड गुलाब, आने वाली है। वहीं कपिल शर्मा का नया शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला है। इस शो की खास बात यह है कि इसमें कई सालों बाद सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ एक बार फिर नजर आएंगे।

इसके अलावा जी 5 पर फिल्म सफेद, नेटफ्लिक्स पर मनी फिस्ट बर्लिन, जिओ सिनेमा पर यारियां 2, जी 5 पर कंगना रनौत की तेजस प्रदर्शित होने वाली है। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स पर 12वीं फेल, जी 5 पर सैम बहादुर, जी 5 पर खिचड़ी 2 और फर्रे , डिजनी हाट स्टार पर आर्या सीजन 3, जिओ सिनेमा पर डोरी, राघव जुयाल और कृतिका कामरा की वेब शृंखला ग्यारह ग्यारह, रवीना टंडन अभिनीत कर्मा कालिंग, खाकी संस्करण 2 कोटा फैक्ट्री संस्करण3, पाताल लोक संस्करण 2, रोहित शेट्टी निर्देशित और सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेराय, शिल्पा शेट्टी अभिनीत इंडियन पुलिस फोर्स, अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित स्कैन 2003, सच्ची घटना पर आधारित लुटेरे, राणा नायडू, रणनीति संस्करण 3 बिग बास का नया संस्करण ओटीटी पर प्रसारित होने वाला है।

करीना से कपिल तक

2024 में ओटीटी मंच पर काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इसमें जहां करीना कपूर की फिल्म जाने जाना, और अन्य एक फिल्म गन्स एंड गुलाब, आने वाली है। वहीं कपिल शर्मा का नया शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला है। इस शो की खास बात यह है कि इसमें कई सालों बाद सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ एक बार फिर नजर आएंगे।