New Year Eve 2020: करीना कपूर खान-सैफ अली खान, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और वरुण धवन-नताशा दलाल ने 31 दिसंबर की रात साथ में नए साल का स्वागत किया। तीनों कपल ने मिलकर न्यू इयर सेलिब्रेट किया। विरुष्का, सैफीना और वरुण-नताशा की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
फैंस को इन तीनों की जोड़ी साथ में बहबुत अच्छी लग रही हैं। फोटोज को देख कर ही लग रहा है कि इन तीनों कपल ने न्यू ईयर ईवनिंग बड़े ही शानदार अंदाज में मनाई। विराट ब्लैक सूट में नजर आए तो अनुष्का स्लिम फिट ब्लैक शिमरी ड्रेस में दिखाई दीं।
करीना कपूर खान ने व्हाइट कलर का फ्लफी सॉफ्ट लॉन्ग गाउन पहना हुआ था। सैफ भी ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट में दिखाई दिए। वरुण धवन भी ब्लैक सूट में और नताशा कैजुअल लाइट पिंक ड्रेस में पहने दिखाई दीं। इन कपल्स की एक फोटो काफी पसंद की जा रही है जिसमें करीना सैफ,अनुष्का, विराट, नताशा औऱ वरुण साथ में लाइन से एक सोफे पर बैठे हैं।
विराट और अनुष्का के फैंस को ये फोटो बहुत खूबसूरत लगी। इस तस्वीर को विराट कोहली ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है।
अनुष्का ने इस फोटो को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। फैंस फोटो को देख कर उन्हें हैप्पी न्यू ईयर विश कर रहे हैं।
करीना सैफ की ये फोटो खूब वायरल हो रहीहै। इस पार्टी में सैफीना अपने बेटे तैमूर को भी लाए थे।
इसके अलावा बाकी सेलेब्स ने भी अपने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। आयुष्मान खुराना अपनी फैमिली के साथ निक जोनस का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे थे। प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, आयुष्मान ताहिरा और उनके दोनों बच्चों के साथ एक तस्वीर।
विराट-अनुष्का,नताशा और वरुण धवन साथ में एक फ्रेम में।
शाहरुख खान के फार्म हाउस में एंजॉय करते स्टार किड्स और उनके फ्रेंड्स
एकता कपूर ने अपने इंस्टा से न्यू ईयर की शाम को एंजॉय करते हुए इस तस्वीर को शेयर किया।
सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड और दोनों बच्चों के साथ मिल कर कुछ इस तरह से मनाया न्यू ईयर।
अबराम, आर्यन और सुहाना अपने दोस्तों और पेट के साथ न्यू ईयर ईवनिंग एंजॉय करते हुए।
मलाइका अरोड़ा अपनी फैमिली के साथ गोवा में एंजॉय करते हुए। तस्वीर में मलाइका के साथ अर्जुन कपूर भी हैं।