New Movie Release On Diwali 2019:  त्योहारों का मजा तब और दोगुना बढ़ जाता है जब फैस्टिवल को बॉलीवुड की फिल्मों का साथ मिलता है। दिवाली (Diwali 2019) आ रही है। ऐसे में बॉलीवुड के स्टार-सुपरस्टार्स अपनी फिल्मों को इस खास फेस्टिवल में रिलीज कर रहे हैं। अक्टूबर और नवंबर का महीना फिल्मों के मनोरंजन से भरपूर है। अक्षय कुमार से लेकर भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू आपका मनोरंजन करने के लिए बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। जानिए दिवाली के आसपास और खास मौके पर कौन कौन सी बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्में हो रही हैं रिलीज:-

Housefull 4 Release Date

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 का दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दिवाली के खास मौके पर फिल्म रिलीज हो रही है। दिवाली वीक में अक्षय कुमार ग्रेट कॉमेडी लेकर रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा के साथ 25 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।

Saand Ki Aankh Release Date

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म ‘सांड की आंख’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म में दोनों एक्ट्रेस एजिड कैरेक्टर में हैं। इस बायोपिक को भी 25 अक्टूबर 2019 को दिवाली वीक 2019 में रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 और फिल्म सांड की आंख आपस में भिड़ती दिखेंगी।

Made in China (Movie of Rajkumar Rao)

इस दिवाली पर राजकुमार राव भी अपनी फिल्म मेड इन चाइना लेकर आ रहे हैं। इसमें वह एक बिजनेस मैन का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी बातों से कैसे कई तरह के प्रोडक्ट बेच देता है। राजकुमार राव की मेड इन चाइना 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में आ रही है। इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय, गजराज राव, बमन इरानी और परेश रावल भी हैं।

Maleficent: Mistress of Evil

Angelina Jolie की फिल्म Maleficent भी अक्टूबर के महीने में रिलीज हो रही है। अमेरिकन फैंटेसी फिल्म प्रोड्यूसर Walt Disney की इस फिल्म को हिंदी वर्जन में भी रिलीज किया जाएगा। खास बात ये है कि इस फिल्म में हिंदी वर्जन में ऐश्वर्या राय बच्चन की आवाज सुनने को मिलेगी। ऐश्वर्या फिल्म में हिंदी वर्जन में Angelina Jolie के कैरेक्टर की आवाज देती दिखेंगी।

Zombieland:

जोंबीजलैंड 2 18 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे अमेरिकी लोग जोंबीज से फाइट करते दिखते हैं।

Terminator:Dark Fate

कम्प्लीट गर्ल पावर एक्शन फिल्म Terminator:Dark Fate 1 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में आने वाली है। डायरेक्टर Tim Miller द्वारा बनाई गई साई-फाई मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Bigil: साउथ सुपरस्टार विजय की साउथ इंडियन फिल्म Bigil भी रिलीज के लिए तैयार है। स्पोर्ट एक्शन थीम पर बनी फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। इस फिल्म को भी दिवाली वीक में रिलीज किया जा सकता है।