राखी सावंत इन दिनों नए बॉयफ्रेंड संग अपने प्यार को लेकर काफी चर्चा में हैं। राखी खुलकर अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से प्यार का इजहार कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस, उर्फी जावेद की पार्टी में नजर आई थीं, जहां उन्होंने फैंस से उनके प्यार के लिए लिए दुआ करने को कहा था। वहीं, दूसरी तरफ अब एक लड़की दावा कर रही है कि आदिल और वो रिलेशनशिप में हैं।

आदिल के लिए नकाब पहनने को तैयार राखी: राखी ने अपने फैंस से कहा,”मेरे लिए दुआ करना, इस बार मेरा घर और रिश्ता कभी ना टूटे। क्योंकि वो मुझे बहुत प्यार करते हैं और मैं भी उनसे प्यार करती हूं। आगे क्या होने वाला है, ये सोचकर मैं आज ना जीयूं, ऐसा नहीं हो सकता। मैं उनसे प्यार करती हूं और उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आज साड़ी पहनी है, कल नकाब भी पहन सकती हूं।”

राखी की लव स्टोरी में नई एंट्री: जहां एक तरफ राखी अपने नए प्यार को लेकर इतना खुश नजर आ रही हैं। वहीं रोशिना देलावरी नाम की लड़की ने राखी को कॉल करके अपने रिश्ते के बारे में बताया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो रोशिना ने राखी को कहा है कि जिस आदिल को वो डेट कर रही हैं वो उनके बॉयफ्रेंड हैं। रोशिना का कहना है कि वो और आदिल पिछले चार साल से रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने राखी को आदिल से दूर रहने को कहा है।

आदिल ने बताया सच: राखी के नए बॉयफ्रेंड आदिल की मानें तो रोशिना उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हैं और उनका रिश्ता खत्म हो चुका है। उधर, राखी सावंत हाल ही में अपने पति रितेश से अलग हुई हैं। जिसके बाद वो काफी समय तक दुखी थीं। अब जब उन्हें नया प्यार मिला है तो इस लड़की की एंट्री ने उनके लिए परेशानी खड़ी कर दी है।

बता दें कि राखी हाल ने हाल ही में अपनी डायमंड रिंग फैंस को दिखाई। जिसके बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से गुपचुप सगाई कर ली है। राखी के बॉयफ्रेंड ने उन्हें कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू भी गिफ्ट की है।

बता दें आदिल, राखी के दोस्त शैली दुर्रानी के भाई हैं और मैसूर में रहते हैं। वो एक कारोबारी हैं, राखी से उनकी मुलाकात शैली के जरिए ही हुई थी। राखी का कहना है कि आदिल उनसे मिलने मैसूर से मुंबई आते हैं। राखी का कहना है कि पहले वो आदिल को लेकर काफी कन्फ्यूज थीं लेकिन अब उन्हें भी आदिल से प्यार हो गया है।