जामताड़ा। झारखंड का एक ऐसा इलाका (जिला) जहां का एक फोन कॉल लोगों को कंगाल बना देता है! जामताड़ा को साइबर क्राइम का हब माना जाता है, जहां से फिशिंग जैसे कार्य को अंजाम दिया जाता है। इसी बैकग्राउंड  पर नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज रिलीज हुई- ‘जामताड़ा- सबका नंबर आएगा’। साल के शुरुआती महीने में आई इस सीरीज में मुख्य भूमिका में थे स्पर्श श्रीवास्तव (सनी) और मोनिका पंवार( गुड़िया)। और निर्देशक थे सौमेंद्र पाधी।

बताते चले कि जामताड़ा ना सिर्फ साइबर क्राइम का गढ़ है बल्कि कई और अपराध के लिए यह हमेशा चर्चा में बना रहता है। लिहाजा यहां सीरीज की शूटिंग करना इतना आसान काम नहीं था। जामताड़ा में सन्नी का किरदार करने वाले एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में बताया कि रियल लोकेशन (जामताड़ा) में शूट करना काफी मुश्किल था। इसलिए हम लोग नहीं गए। सुरक्षा के लिहाज से सिर्फ निर्देशक और डीओपी के लोग ही वहां गए और शूट किए।

स्पर्श ने आगे बताया कि अगर हम लोग जाते तो मारे जाते। जो लोग शूट करने गए वो भी पूरी पुलिस प्रोटेक्शन के साथ शूट कर पाए। जामताड़ा में शूट करने में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए ‘जामताड़ा’ को नासिक में रीक्रिएट किया गया था। कुछ हिस्से ही रियल लोकेशन पर शूट हुए बाकी का नासिक में किया गया था। मोनिका और स्पर्श ने इस सीरीज को लेकर कहा था कि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। दो महीने तक वर्कशॉप चला था जिसके लिए उन्हें सुबह 7 बजे ही उठना पड़ता और अपने किरदार पर काम करना पड़ता।

गौरतलब है कि दस एपिसोड की वेब सीरीज़ 10 जनवरी, 2020 को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। हर एपिसोड औसतन 28 मिनट का है। वेब सीरीज के किरदारों में स्पर्श श्रीवास्तव अंशुमन, पुष्कर, मोनिका पंवार, अमित सियाल जैसे नाम शामिल हैं। स्पर्श और मोनिका के काम की काफी तारीफें हुई थीं। मोनिका जहां नेशनल स्कूल ऑफ ड्राम से एक्टिंग के गुर सीखे हैं तो वहीं स्पर्श श्रीवास्तव एक बेहतरीन डांसर हैं। स्पर्श बालिक बधू जैसे सीरियल का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं मोनिका ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 में नजर आ चुकी हैं।