नेटफ्लिक्स ने अपनी विवादित डॉक्यूमेंट्री – वेब सीरीज ‘Bad Boy Millionaires’ रिलीज़ कर दी है जो धोखाधड़ी का आरोप झेल रहे बिज़नेस टायकून विजय माल्या, गहनों के व्यापारी नीरव मोदी, आईटी एक्जीक्यूटिव रामलिंगा राजू और सहारा ग्रुप के मुखिया सुब्रत रॉय पर आधारित है। विश्व की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सेवा प्रदात्ता नेटफ्लिक्स की यह विवादित सीरीज़ एक महीने की कानूनी लड़ाई के बाद रिलीज़ हो पाई है। स्टेट कोर्ट ने शनिवार को इसके 3 एपिसोड पर लगे रोक को हटा लिया था।
सत्यम कंप्यूटर सर्विसेस के फाउंडर बी. रामलिंगा राजू पर आधारित एपिसोड को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है और 3 एपिसोड ही रिलीज़ किया गया। यह सीरीज पिछले महीने ही 2 सितंबर को रिलीज़ की जानी थी लेकिन बिहार के अररिया जिला कोर्ट के एक ऑर्डर के बाद इसे रोक दिया गया क्योंकि सहारा ग्रुप ने कोर्ट में यह दलील पेश की थी कि यह सुब्रत रॉय के प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाएगा। सहारा ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री भ्रामक है और यह कुछ असंतुष्ट लोगों द्वारा बनाई गई है जिनके पास सहारा ग्रुप के ख़िलाफ़ व्यक्तिगत शिकायत है।
नेटफ्लिक्स ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि शो की रिलीज़ को रोककर स्वतंत्र अभिव्यक्ति की आज़ादी को रोक दिया गया है और कंपनी को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाई गई है। सुब्रत रॉय को कोर्ट ने एक स्कीम में निवेशकों को अरबों डॉलर चुकाने का आदेश दिया था जो कि अवैध पाया गए था। रॉय के वकील ने इस मामले में कोर्ट को बताया है कि वो पहले ही ये भुगतान कर चुके हैं। सुब्रत रॉय ने भी इस मामले में धोखाधड़ी होने से इंकार किया है। रॉय फिलहाल बेल पर बाहर हैं।
दो बिज़नेस मैन, नीरव मोदी और विजय माल्या जिनका इस वेब सीरीज में नाम आया, फिलहाल ब्रिटेन में हैं और उन पर प्रत्यर्पण की करवाई हो रही है। दोनों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार किया है। नेटफ्लिक्स रामलिंगा राजू पर आधारित एपिसोड रिलीज़ नहीं कर पाई क्योंकि उनका केस फिलहाल हैदराबाद कोर्ट में पेंडिंग है।
इस वेब सीरीज में मेहुल चोकसी का भी ज़िक्र है जिसे लेकर भी कानूनी दांव – पेंच हुआ। चोकसी ने एंटीगुआ और बरबुडा की नागरिकता ले रखी है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अपने वकील के ज़रिए यह कहा कि अगर यह सीरीज स्ट्रीम होती है तो उनके खिलाफ पेंडिंग पड़े लीगल केस प्रभावित होंगे। नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘Bad Boy Billionaires’ पर लगी यह रोक कोई पहली बार नहीं है बल्कि कई और नेटफ्लिक्स की सीरीज पर भी अश्लीलता और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में रोक लगता आया है।