Nerkonda Paarvai Movie Review, Box Office Collection: ‘नेरकोंडा पारवाई’ (Nerkonda Paarvai) अजीत स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘विश्वासम’ के बाद अजीत की दूसरी फिल्म Nerkonda Paarvai को लेकर फैन्स बेहत उत्साहित हैं। विश्वासम ने पोंगल के वक्त सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म पेटा से टक्कर के बावजूद भी ‘विश्वासम’ सिनेमाघरों में हिट साबित रही थी। ऐसे में ट्रेड पंडितों और फैन्स को अजीत की इस साल की दूसरी रिलीज Nerkonda Paarvai से भी काफी उम्मीदें हैं।

ट्रेड पंडितों की मानें तो अजीत स्टारर फिल्म ‘नेरकोंडा पारवाई’ (Nerkonda Paarvai) साल की दूसरी बड़ी हिट साबित हो सकती है। नेरकोंडा पारवई (Nerkonda Paarvai) हिंदी फिल्म पिंक (2016) का रीमेक हैं। ‘नेरकोंडा पारवाई’ (Nerkonda Paarvai) में भी इमोशनल साइड होने के कारण माना जा रहा है कि फिल्म को लोग परिवार समेत देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन सिवा ने किया है।

खास बात यह है कि बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी अजीत संग तमिल मूवी में काम करना चाहती थीं। श्रीदेवी की इच्छा थी कि वह पति बोनी कपूर के प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले बनी तमिल फिल्म में अजीत संग काम करें। यहां तक कि श्रीदेवी की ‘इंग्लिश-वंग्लिश’ (अजीत ने कैमियो किया था) के दौरान अजीत ने वादा किया था कि वह उनके पति के साथ काम करेंगे।

 

Live Blog

13:30 (IST)08 Aug 2019
'सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस'

NerKonda Paarvai को लेकर एक फैन ने लिखा- फिल्म टेक्निकली शानदार और दमदार है। अजीत थाला ने अबतक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे रिस्पॉन्स को  देखते हुए ट्रेड पंडितों ने कयास लगाए हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई कर सकती है।

12:56 (IST)08 Aug 2019
दर्शकों में फिल्म को लेकर गजब उत्साह

फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह फैन्स की भीड़ के साथ नजर आ रही हैं। वहीं एक पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि अंत में सब कुछ अच्छा होता है।

12:07 (IST)08 Aug 2019
'तमिल की पॉवुरफुल फिल्म'

पत्रकार हरिचरण ने ट्वीट में लिखा- #NerKondaPaarvai अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। तमिल की पॉवुरफुल फिल्म लंबे वक्त के बाद आई है। अजीत कुमार टेरिफिक हैं। श्रद्धाश्रीनाथ के कंधों पर फिल्म टिकी हुई है।

11:34 (IST)08 Aug 2019
'मुझे गर्व है अजीत सर'

फिल्म को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- फिल्म का सुबह 4 बजे वाला शो देखा। गणेश सिनेमा में थाला के फैन्स का उत्साह देखने लायक था। मैंने कभी कल्पना भी नहीं थी कि हिंदी फिल्म की रीमेक इतना कमाल दिखा सकती है। मुझे गर्व है अजीत सर आप पर।

10:49 (IST)08 Aug 2019
फैन्स का HIGH जोश

साउथ सुपरस्टार अजीत की फिल्म को लेकर फैन्स का उत्साह सुबह से ही हाई है। फैन्स सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर पटाखे छुड़ाकर फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे हैं।

10:31 (IST)08 Aug 2019
'बदलेगा समाज का नजरिया'

अभिनेता वीरालक्ष्मी सरतकुमार लिखते हैं, ''#NKP को केवल हमारे एक घंटे चाहिए। मैं खुश हूं कि थाला अजीत ने इस फिल्म को करने का फैसला लिया। मुझे उम्मीद है कि लोग इस फिल्म से बेशक कुछ सीखेंगे। फिल्म की पूरी टीम बेस्ट है। उम्मीद करता हूं कि इससे समाज का नजरिया बदलेगा।''

10:15 (IST)08 Aug 2019
फिल्म ब्लॉकबस्टर

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने फिल्म को दो बार देखा है। उन्होंने लिखा- ''#NerkondaPaarvai फिल्म को प्रेस शो में देख चुका हूं। अब फैन्स का रिएक्शन जानने के लिए आया हूं। फैन्स का रिएक्शन देखते हुए तय है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर है।''

10:10 (IST)08 Aug 2019
सिनेमाघरों में फैन्स की भारी भीड़

अजीत की फिल्म नेरकोंडा पारवाई को देखने के लिए फैन्स सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर जुट गए हैं। फिल्म को फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है।

10:07 (IST)08 Aug 2019
'फैन्स के लिए मसाला'

जर्नलिस्ट श्रीदेवी श्रीधर ने फिल्म के लिए लिखा-“#NerKondaPaarvai: एक ऐसा रीमेक जो बड़ा साबित हो सकता है। फिल्म में थाला फैन्स के लिए मसाला भी दिया गया है। श्रद्धा श्रीनाथ और अन्य दो लड़कियां सुपर हैं। तमिल सिनेमा की एक जोड़े रखने वाली फिल्म।