बॉलीवुड एक्टर नील नीतिन मुकेश को एक्टिंग के साथ ही उनकी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है। वो सामाजिक मुद्दों पर तो नहीं मगर इंडस्ट्री को लेकर अक्सर बातें करते हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बॉलीवुड को टॉक्सिक बताया साथ ही ये भी कहा कि आज कल इंडस्ट्री में लोग दूसरे एक्टर्स की असफलता का जश्न मनाते हैं। वो बताते हैं अगर किसी की फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो स्टार्स उसको ताना मारते हैं। ऐसे में बॉलीवुड को टॉक्सिक बताने वाले नील नीतिन मुकेश के करियर के बारे में बता रहे हैं कि उन्होंने कितनी हिट और कितनी फ्लॉप फिल्में दी है।

नील नीतिन मुकेश फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। उन्हें भले ही इंडस्ट्री में नेम और फेम नहीं मिला लेकिन, उनके पिता नितिन मुकेश प्लेबैक सिंगर थे और दादा अपने जमाने के गायक रहे हैं। दोनों ही अपने समय में इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं लेकिन, पिता और दादा के जैसे नील को फेम नहीं मिल पाया। घर में गायकी का माहौल था ऐसे में पिता और दादा की राह को ना चुनते हुए एक्टर ने फिल्मों में किस्मत आजमाने का फैसला किया। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

नील नीतिन मुकेश ने बतौर हीरो फिल्मों में करियर की शुरुआत लेकिन, इंडस्ट्री के बाकी स्टार्स के जैसे वो स्क्रीन पर अपने अभिनय का लोहा नहीं मनवा पाए। वो जैसा नेम और फेम चाहते थे उन्हें नहीं मिल पाया। नील की पहली फिल्म साल 2007 में आई थी, जिसका टाइटल ‘जॉन गद्दार’ था। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था लेकिन, आईएमडीबी के अनुसार फिल्म फ्लॉप थी। लेकिन, एक्टर को इस फइल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। नील का इंडस्ट्री में 18 साल का सफर रहा है और इतने सालों में उन्होंने आईएमडीबी के अनुसार, 21 फिल्मों में काम किया। लेकिन, इसमें अधिकतर फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। 18 साल में नील ने 21 फिल्मों में से 16 फ्लॉप फिल्में दी और 4 ब्लॉकबस्टर-हिट साबित हुईं।

नील नीतिन मुकेश की हिट और फ्लॉप फिल्में

फ्लॉप डेब्यू करने वाले नील नीतिन मुकेश की हिट और फ्लॉप फिल्मों की बात की जाए तो फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट जरा लंबी है। ऐसे में पहले नील की फ्लॉप फिल्मों के बारे में जान लेते हैं। आईएमडीबी के अनुसार, इस लिस्ट में ‘जॉनी गद्दार’, ‘आ देखें जरा’, ‘न्यू यॉर्क’, ‘जेल’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘तेरा क्या होगा’, ‘7 खून माफ’, ‘प्लेयर्स’, ‘डेविड’,’ 3जी: ए किलर कनेक्शन’, ‘शॉर्टकट रोमियो’, ‘इंदु सरकार’, ‘इश्केरिया’, ‘दशहरा’,’कवचम’, ‘साहो’ और ‘बायपास रोड’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

करियर की शुरुआत में दी थी लगातार 12 फ्लॉप

अगर नील नीतिन मुकेश के करियर की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट को देखा जाए तो आईएमडीबी के अनुसार, नील ने करियर की शुरुआत में फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी थी। उन्होंने बैक टू बैक 12 फिल्में फ्लॉप दी थी। लगातार फ्लॉप होने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘जॉनी गद्दार’, ‘आ देखें जरा’, ‘न्यू यॉर्क’, ‘जेल’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘तेरा क्या होगा’, ‘7 खून माफ’, ‘प्लेयर्स’, ‘डेविड’,’ 3जी: ए किलर कनेक्शन’, ‘शॉर्टकट रोमियो’ जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं।

सपोर्टिंग रोल में हिट रहे नील नीतिन मुकेश, साउथ में भी कमाया नाम

नील नीतिन मुकेश के करियर में एक बेहतरीन चीज देखने के लिए मिली। वो ये था कि एक्टर सपोर्टिंग रोल में जब भी स्क्रीन पर आए तो वो छा गए और फिल्म भी हिट रही है। उन्होंने 18 साल के करियर में 4 हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी लेकिन सभी में उनका लीड रोल नहीं था। इसमें उन्होंने साउथ फिल्म का भी हिस्सा रहे और ये सुपरहिट साबित हुई मगर इसमें भी वो सपोर्टिंग रोल में थे। इस लिहाज से वो सपोर्टिंग कैरेक्टर में हिट रहे हैं।

नील नीतिन मुकेश की हिट फिल्में

अगर उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट की बात की जाए तो ये जरा छोटी है। आईएमडीबी के अनुसार, नील नीतिन मुकेश की हिट फिल्मों की लिस्ट में Kaththi (ब्लॉकबस्टर, स्टार कास्ट- जोसेफ विजय, सामंथा रुथ प्रभु), ‘प्रेम रतन धन पायो’ (ब्लॉकबस्टर, स्टार कास्ट- सलमान खान और सोनम कपूर), ‘वजीर’ (सुपरहिट, स्टार कास्ट- अमिताभ बच्चन, अदिति राव हैदरी और फरहान अख्तर), ‘गोलमाल अगेन’ (ब्लॉकबस्टर, स्टार कास्ट- अजय देवगन, अरशद वारसी और तबू) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में नील का सपोर्टिंग रोल ही रहा है और ये उनके करियर की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हैं।

नील ने बॉलीवुड को क्यों बताया टॉक्सिक?

गौरतलब है कि नील नीतिन मुकेश ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बॉलीवुड को टॉक्सिक बताया था। इसकी वजह थी कि एक्टर भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। दादा और पिता सिंगर रहे हैं लेकिन, उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। नील ने बताया कि उन्हें कभी इंडस्ट्री से सपोर्ट नहीं मिला बल्कि आज आलम ये है कि इंडस्ट्री के लोग ही दूसरे की असफलता का जश्न मनाते हैं। नील कहते हैं कि अगर अच्छा काम किया है तो कभी कोई फोन तक करके तारीफ नहीं करता। जब तक कि सामने वाला इंसान बेहद करीबी ना हो।

OTT से पलटेगी नील नीतिन मुकेश की किस्मत?

बड़े पर्दे के बाद अब नील नीतिन मुकेश ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वो वेब सीरीज ‘जुनून’ में नजर आने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि ओटीटी उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट बन पाता है या नहीं। क्योंकि, आपने देखा होगा कि इस समय इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें पहले शाहरुख, सलमान खान जैसा स्टारडम नहीं मिला था लेकिन ओटीटी के आने के बाद नए एक्टर्स को काम भी मिला और लोगों की किस्मत भी पलटी। जिनके करियर में ओटीटी का अहम योगदान है उसकी लिस्ट काफी लंबी है। इसमें अमित सियाल और राघव जुयाल जैसे कलाकार हैं, जिन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है।

‘परिवार का पेट भरने की कोशिश कर रहा हूं’, नील नीतिन मुकेश का छलका दर्द, बॉलीवुड को बताया टॉक्सिक