इस वक्त पीएम मोदी की बैचलर डिग्री का मुद्दा भी सुर्खियों में है। 2016 में एक आरटीआई में दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1978 में बैचलर करने वाले सभी छात्रों के रिकॉर्ड देखने की अनुमति मांगी थी। दिसंबर 2016 में केंद्रीय सूचना आयोग ने इस आवेदन को मंजूरी देते हुए रिकॉर्ड की जांच की इजाज़त दे दी थी, मगर जनवरी 2017 में दिल्ली हाईकोर्ट ने CIC के आदेश पर रोक लगा दी थी। अब अदालत में दिल्ली यूनिवर्सिटी का पक्ष रखते हुए दलील दी है कि राइट टू प्राइवेसी,राइट टू नो से ऊपर है। मतलब पीएम मोदी की डिग्री को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।
इस मुद्दे पर भी नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “…अब बस यही कहना बचा है कि उनकी डिग्री नेहरू जी ने फाड़ दी थी।” दूसरे ट्वीट में नेहा ने लिखा, “जिस दिन डिग्री बंट रही थी उस दिन भी भाग गए थे।”
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी और वोट चोरी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग पर बीजेपी संग सांठगांठ का आरोप लगाया है। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर तो पिछले कई महीनों से बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए बीजेपी को वोट चोर कह रही हैं। अब जब बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर हमले की खबर सामने आई तो नेहा ने एक बार फिर भाजपा को वोट चोर कहते हुए एक ट्वीट किया है।
नेहा सिंह राठौर ने मंगल पांडे के साथ हुई घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “बिहार की जनता बिहार के मंत्रियों को खदेड़ रही है। इसका मतलब समझ रहे हैं! बिहार की जनता सरकार बदलने के पूरे मूड में है। अब वोट चोटों की दाल नहीं गलेगी…सब खदेड़े जाएंगे।”
यह भी पढ़ें: ‘इतनी घटिया मिमिक्री नहीं देखी’, भोपाल के आर्टिस्ट ने उतारी सुनील शेट्टी की नकल तो एक्टर बोले- मैं मर्द की तरह….
नेहा ने एक नहीं, बल्कि कई ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “वोट चोर मुर्दाबाद कहते ही अंधभक्त और भाजपाई गालियां देने लगते हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेती लेकिन उन्हें खूब कायदे से पता है कि वोट कौन चुराता है।”