भोजपुरी एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन को लेकर अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला दावा कर रही है कि वह उनकी पत्नी है। इतना ही नहीं उसने ये भी कहा है कि दोनों की एक बेटी भी है, जिसे वह रवि किशन की बेटी होने का हक दिलवाना चाहती है। अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस मामले में चुटकी ली है। नेहा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रवि किशन को बेटी होने की बधाई दी है।
नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज ही भाजपा के सांसद और तीन बच्चों के पिता निरहुआ जी ने ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को बढ़ती बेरोजगारी की असली वजह बताया और आज ही रवि किशन जी के चार बच्चों की संख्या में एक और इजाफा हो गया। बधाई हो! लक्ष्मी आयी है।”
इसके बाद नेहा ने दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज का दिन भोजपुरी में अश्लीलता फैलाने वालों के लिये अच्छा नहीं रहा। सबक यही है कि झूठ पकड़ा जरूर जाता है और सच छिपाया नहीं जा सकता।” अन्य ट्वीट में नेहा ने रवि किशन का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “ए बाबू… जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा रे.. हाट्ट।”
क्या है मामला?
अपर्णा नाम की महिला ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रवि किशन को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। उसने कहा कि रवि किशन से उनकी शादी 1996 में हुई थी और इसमें दोस्त और परिवार के लोग भी शामिल हुए थे। दोनों की एक बेटी है। वह चाहती है कि रवि किशन उसे सामाजिक रूप से अपनाए। अपर्णा का कहना है कि रवि उनके साथ संपर्क में हैं, लेकिन जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। महिला के दावे पर रवि किशन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
इसके अलावा महिला की बेटी का भी दावा किया है कि रवि किशन उसके पिता हैं। उसने कहा कि रवि किशन उनसे मिलने आया करते थे और थोड़े देर में चले जाते हैं। उसने ये भी कहा कि उसे कभी पिता का प्यार नहीं मिला, जब भी उसे जरूरत पड़ी, रवि किशन ने कोई मदद नहीं की।