लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने गीतों से ज्यादा बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। बेरोजगारी हो, पहलगाम हमला हो या चुनाव, नेहा सिंह राठौर मोदी सरकार और उनके नेताओं को घेरने का मौका नहीं छोड़ती हैं। 12 जून को अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ और इसे लेकर भी वो सरकार पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के लिए भी कहा कि अगर वो भविष्य बताते हैं तो उन्होंने पर्ची निकालकर इस दुर्घटना के बारे में क्यों नहीं बताया। प्लेन क्रैश में भगवद गीता सही सलामत मिली है और इसका जिक्र करते हुए नेहा ने फिर सरकार को घेरा है।

नेहा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जलने से बची किताब अपने पढ़ने वाले को तो नहीं बचा पाई लेकिन प्लेन क्रैश के लिए जिम्मेदार लोगों और सरकार को जरूर बचा लेगी।” नेहा ने देश में हो रही दुर्घटनाओं से बड़ी दुर्घटना मोदी सरकार को बताया है। उन्होंने अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “देश के साथ हुई सबसे बड़ी दुर्घटना भाजपा का सत्ता में आना है…बाकी सारी दुर्घटनायें इसी का परिणाम हैं।”

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में जाकर घटनास्थल का दौरा किया था, इसे भी नेहा सिंह राठौर ने वोट के लिए किया गया स्टंट बता दिया है। उन्होंने पीएम की एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो क्रैश हुए प्लेन के पास खड़े हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, “उम्मीद है इस पर वोट नहीं मांगा जाएगा।” इसके अलावा मृतकों के परिवार को जो मुआवजा दिया जाना है, उसे लेकर लोक गायिका ने लिखा है, “दुनियाभर का मुआवजा भी इस दुख और तकलीफ को कम नहीं सकता। सरकार भी अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि आम जनता अपनी गलती मान ले कि उसने गलत सरकार चुनी है।”

आज उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है और इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोग की मौत हो गई है। उनकी मौत पर दुख व्यक्त करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा है, “मृतकों को श्रद्धांजलि, भगवान की जो मर्जी होगी वही होगा! सरकार का तो कोई दोष है नहीं! हेलीकॉप्टर किस कंपनी का था? तय मानकों का पालन हो रहा था कि नहीं, इन सवालों से किसे मतलब है?”

धीरेंद्र शास्त्री की तस्वीर शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा था, “इस देश की जनता ने कैसे-कैसे लोगों को सिर पर बिठा रखा है? इन्होंने प्लेन क्रैश की पर्ची क्यों नहीं निकाली? देश में करोड़ों लोग इन्हें चमत्कारी बाबा मानते हैं और ये प्रधानमंत्री जी के भी प्रिय हैं। देश का मीडिया इनके मुंह में माइक ठूंसकर सवाल कब पूछेगा?” एक और ट्वीट में नेहा ने लिखा, “पर्ची निकालने और भविष्य बताने वाले बाबाओं ने विमान दुर्घटना के बारे में पहले क्यों नहीं बताया? अगर ये सच में भविष्य बता सकते हैं, फिर भी देशवासियों की जान नहीं बचाई तो ये इंसानियत के दुश्मन हैं। अगर ये भविष्य नहीं बता सकते और झूठा दावा करते हैं तो ये ठग हैं। ये क्या हैं?” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…