लोक गायिका नेहा सिंह राठौर आए दिन भाजपा सरकार पर कटाक्ष करती रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने चीन का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चीन सीमा में घुसा चला आ रहा है और लोग मंदिर-मस्जिद में उलझे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो मोदी गवर्नमेंट को लेकर काफी कुछ कहती दिख रही हैं।
नेहा सिंह राठौर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कह रही हैं, “मंदिर मस्जिद के झगड़े में देश को इतना ज्यादा उलझा दिया गया है कि लोग भूल चुके हैं कि हमारा एक पड़ोसी देश भी है, जिसका नाम है चाइना। चाइना हमारी जमीनें कब्जा कर रहा है लेकिन छप्पन इंच की छाती वाले ढोंगी जी एकदम नहीं चाहते कि लोग इस मुद्दे पर बात करें। चाइना जमीन के नीचे सोने के भंडार खोद रहा है और हम जमीन के नीचे मंदिर खोज रहे हैं।”
वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा, “तो अंधभक्तों जल्दी बताओ चाइना से निपटने की हमारी क्या तैयारी है। मंदिर मस्जिद के झगड़े से देश को कैसे मजबूती मिलेगी। जिस घर के दो बेटे आपस में लड़ेंगे वो घर कमजोर होगा या मजबूत होगा। घर के बेटों में लड़ाई करवाने वाले लोग घर के हितैषी हैं या दुश्मन?”
ITT-BHU गैंगरेप के आरोपी को मिली जमानत का भी किया जिक्र
ITT-BHU गैंगरेप के तीसरे आरोपी को जमानत मिल गई है, इसे लेकर भी नेहा सिंह राठौर ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है, “यूपी में का बा? ताजा खबर ये है कि बीएचयू गैंगरेप के तीनों आरोपियों की जमानत हो चुकी है और तीनों आजाद हैं। पीड़ित लड़की छुट्टी लेकर घर चली गई है। बेटी न बच पायी न पढ़ पायी। अगर यही न्याय है तो अन्याय क्या है? ये ठीक नहीं हुआ मोदीजी…”
नेहा ने ITT-BHU गैंगरेप के आरोपी सक्षम पटेल की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो स्मृति ईरानी के साथ खड़ा है। इसके कैप्शन में नेहा ने लिखा, “BHU गैंग रेप के आरोपी सक्षम पटेल को जमानत मिल गई। अब गैंगरेप के तीनों आरोपी जेल से बाहर हैं। पीड़ित छात्रा को न्याय मिल गया क्या? उसकी पढ़ाई का क्या होगा? अगर अज्ञातवास में ही रहना है तो सजा तो दरअसल वो लड़की भुगत रही है! है न मोदीजी।” इससे पहले भी नेहा सिंह ने अजमेर दरगाह मुद्दे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…