नेहा सिंह राठौर इस वक्त मोदी पर किए गए अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वो एक के बाद एक ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ कर रही हैं। पीएम मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए देश के सैनिकों और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि अब मोदी के शरीर में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है। इस बयान को लेकर लोक गायिका लगातार पीएम पर कटाक्ष कर रही हैं।

पहले नेहा ने लिखा था, “एक चुटकी सिंदूर की क़ीमत आप क्या जानें साहेब..!” इसके बाद दो अलग-अलग ट्वीट में उन्होंने फिर पीएम को घेरा है। नेहा ने पीएम मोदी का साल 2014 का एक बयान शेयर किया है। जिसमें उन्होंने टोक्यो में कहा था कि वो गुजराती हैं और पैसा उनके खून में है। इसके साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा, “पहले शरीर में खून और खून में पैसा था…आजकल सिंदूर है। तो… भूलना नहीं है कि बिहार चुनाव बिहार के मुद्दों पर होना चाहिए।”

इसके अलावा लोक गायिका ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “नसों में लहू की जगह सिंदूर बह रहा है। आंखों से मगरमच्छ के आंसू टपक रहे हैं, त्वचा गिरगिट की तरह रंग बदल रही है और….”

नेहा सिंह राठौर के ट्वीट पर हमेशा यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हैं, लेकिन वो हार नहीं मानतीं और लगातार सरकार से सवाल करती हैं। इसके लिए भी वो कह चुकी हैं कि वो देश की नागरिक हैं और पीएम से सवाल करना उनका अधिकार है। बता दें कि नेहा के खिलाफ अलग-अलग शहरों में 400 से अधिक FIR दर्ज हैं और इसके लिए वो बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहरा रही हैं।

2 दिन पहले नेहा ने एक्स पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, जो उनके खिलाफ हुईं शिकायतों के बारे में हैं। नेहा ने शिकायतों के पीछे भाजपा को जिम्मेदार बताया है। एक ट्वीट में नेहा ने लिखा, “धन्यवाद मोदीजी… ये सब सिर्फ इसलिए कि मेरा हौसला टूट जाए..सवाल पूछने वाली एक लड़की को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। आपका सारा जोर बेटियों पर ही चलता है क्या?” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…