भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बिगड़े रिश्ते एक बार फिर ठीक हो रहे हैं। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और कहा है कि बताया है कि वो भारत के बेहद करीबी हैं। ऐसा उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा। दरअसल उनसे भारत को लेकर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैं भारत के बहुत करीब हूं, मैं भारत के प्रधानमंत्री के बहुत करीब हूं।” अब डोनाल्ड के इस बयान को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं, इसी बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीर शेयर करते हुए कटाक्ष किया है।
नेहा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दोनों की स्टेज पर खड़े हुए एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “टूटेंगे सारे भरम धीरे-धीरे।” नेहा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और इसपर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने नेहा की पोस्ट पर लिखा, “ट्रंप ने दिया भारत सरकार को 88 लाख का तोहफा, अब कहो अबकी बार किसकी सरकार?” अन्य यूजर ने लिखा, “कभी ‘नमस्ते ट्रंप’ के नारे, कभी Howdy Modi के शो। जनता को दिखाया गया कि दुनिया का सबसे बड़ा याराना है। आज हालत ये है कि ट्रंप ने बर्थडे विश तक करना जरूरी नहीं समझा। तो क्या वो सब सिर्फ चुनावी इवेंट था?”
यह भी पढ़ें: राज कपूर को थी रेड लाइट एरिया में जाने की आदत, पिता ने इस हस्ती को दी थी बेटे को सुधारने की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी के बारे में कहा है कि वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और उनके साथ उनकी बातचीत बहुत अच्छी रही है। ट्रंप ने मोदी को अपना मित्र बताया है और कहा है कि वो भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ट्रंप ने मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी और कहा कि वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने मोदी को यूक्रेन मुद्दे पर उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वो शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं।