यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) बड़े-बड़े सेलेब्स के इंटरव्यू करने के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर किसी ना किसी अपने वीडियो को लेकर चर्चा में आ जाते हैं लेकिन, इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि बवाल ही मच गया है। यूट्यूबर ने हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में शिरकत की थी। इस दौरान उनके साथ अपूर्वा मखीजा भी मौजूद थीं। दोनों ने विवादित कमेंट किया और विवाद खड़ा हो गया। रणवीर समेत 5 पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। सोशल मीडिया पर लोग खूब आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच संगीतकार मनोज मुंतशिर ने भी उनकी आलोचना की और उन्हें कोविड से भी ‘खतरनाक वायरस’ बता दिया। अब इसी पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने मनोज पर तंज कसा है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, मनोज मुंतशिर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद विवादों में आए थे। उन्हें हनुमान जी का फनी डायलॉग लिखने की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उस समय इस पर काफी विवाद हुआ था। ऐसे में अब जब मनोज मुंतशिर ने रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स इंटीमेट वाले बयान को देखा तो इस पर आपत्ति जताते हुए उन्हें और अपूर्वा मखीजा को खतरनाक वायरस बता दिया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से रणवीर का वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए हैं। ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं। पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आंखों से देखेंगे।’
इसके साथ ही मनोज मुंतशिर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए पोस्ट में आगे लिखा, ‘इस पैनल में जो भी महानुभाव हैं, इनके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए। आप लोग सिर्फ ये पोस्ट पढ़ के रुक गए, आवाज नहीं उठायी तो अपने पतन के जिम्मेदार आप खुद होंगे।’ उनकी इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्शन देने लगे। इसी बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर भी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने उन पर ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के दौरान का विवाद याद दिलाते हुए तंज कसा।
नेहा सिंह राठौर ने क्या लिखा?
वहीं, मनोज मुंतशिर की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर लिखा, ‘जली ना अब और जलेगी।
बेचारा…जिसकी जलती है वही जानता है।’ नेहा आगे ‘आदिपुरुष’ से हनुमान का डायलॉग लिखती हैं, ‘कपड़ा तेरे बाप का…तेल तेरे बाप का …आग भी तेरे बाप की…और जलेगी भी तेरे बाप की…बुआ का बगीचा समझा है क्या? मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया।’ इस डायलॉग को लेकर उन्होंने मनोज को टैग भी किया और अंत में लिखा, ‘अपने करम भूल गए क्या?’ हालांकि, इस पर मनोज मुंतशिर की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
नेहा सिंह राठौर ने पीएम पर भी साधा निशाना
इतना ही नहीं, नेहा सिंह राठौर ने रणवीर के बयान के बाद उनकी बीजेपी के नेताओं के साथ फोटोज भी शेयर की है, जिसमें उनके साथ जयशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी जैसे नेता नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘फलाने का परिवार।’ वहीं, पीएम मोदी के साथ रणवीर इलाहाबादिया की फोटो शेयर कर नेहा सिंह राठौर ने पीएम पर भी निशाना साधा और लिखा, ‘क्या कोई बता सकता है कि अपने मोदीजी की क्या फैंटेसी होगी?’ इसमें प्रधानमंत्री यूट्यूबर को अवॉर्ड देते हुए नजर आ रहे हैं। अब नेहा सिंह राठौर की ये सारी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
