अपने बयानों और ट्वीट के चलते आए दिन सुर्खियों में रहने वाली नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई भड़काऊ पोस्ट किए थे। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी और उनके खिलाप चल रही कार्रवाई तेज हो गई है।

दरअसल दो नोटिस जारी होने और हाईकोर्ट के आदेश मिलने के बाद भी वो अपने बयान दर्ज करवाने नहीं पहुंची हैं। जिसके कारण लखनऊ पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें गठित की हैं। हालांकि नेहा सिंह राठौर को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वो लगातार एक्स पर पोस्ट कर रही हैं।

गिरफ्तारी को लेकर सामने आई खबर के बाद नेहा ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। जिसमें वो अपने पति के कंधे पर बैठी हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “‘सभी विरुद्ध हैं माधव! सब हारेंगे पार्थ’। ये पोस्ट वायरल हो रहा है और यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Ticket to Finale: टिकट टू फिनाले की रेस में पीछे रह गए अमाल मलिक, इन 4 कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी

राकेश कुलदीप नाम के यूजर ने लिखा है, “आप तो पूरी तरह दुर्योधन वाले पक्ष पर सवार हैं, जीत की पोज में दिख रही हैं लेकिन याद रहे, महाभारत में पांडवों की जीत तय थी। ड्रामा करना भी भाग्य नहीं बदल सकता। आपकी हार पहले ही लिखी जा चुकी है।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “रथ आगे की तरफ ले चलो पार्थ।”

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की नाजुक हालत देखकर टूट गए थे सनी देओल: अमीषा पटेल ने परिवार के सबसे मुश्किल वक्त को किया याद

बता दें कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ पहलगाम अटैक के बाद भड़काऊ पोस्ट करने को लेकर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज है। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद नेहा सिंह राठौर के एक विवादित पोस्ट को पाकिस्तान में भारत के खिलाफ प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया था। इसी को लेकर नेहा पर कानूनी शिकंजा कस रहा है। हजरतगंज पुलिस ने नेहा को नोटिस भेजा था और उन्हें पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वह बीमारी का हवाला देकर बयान दर्ज कराने से इनकार करती रहीं। उन्होंने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया।