नेहा सिंह राठौर हमेशा ही मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करती हैं और ढेर सारे ट्वीट करती रहती हैं। मगर हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोक गायिका लगातार सरकार को घेरे हुए है। जिसके कारण उनके खिलाफ कई शहरों में शिकायत दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि नेहा के खिलाफ 400 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं और अब इसे लेकर भी उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है।

उन्होंने एक्स पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जो खबरों के हैं और उनमें नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हुईं शिकायतों के बारे में लिखा है। नेहा ने शिकायतों के पीछे भाजपा को जिम्मेदार बताया है। एक ट्वीट में नेहा ने लिखा, “धन्यवाद मोदीजी… ये सब सिर्फ इसलिए कि मेरा हौसला टूट जाए..सवाल पूछने वाली एक लड़की को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। आपका सारा जोर बेटियों पर ही चलता है क्या?”

दूसरी पोस्ट में लोक गायिका ने लिखा, “नमस्ते मोदी जी, मैं आपसे नहीं डरती।” तीसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मेरे खिलाफ 400 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। कौन हैं ये 400 लोग? ये वही लोग हैं जिन्होंने सावित्रीबाई फुले के ऊपर कीचड़ फेंका था, सुकरात को जहर पिलाया था, ब्रूनो को जिंदा जलाया था,  मीराबाई राठौर को जहर दिया था और सीता जी को अग्नि परीक्षा देने के लिए मजबूर किया था।”

अपने गीतों के लिए मशहूर नेहा सिंह ने कुछ ही घंटों में एक गाना बनाकर सरकार के खिलाफ एक वीडियो भी शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब खुद 400 पार नहीं कर पाये तो मेरे खिलाफ 400 शिकायतें दर्ज करवा दीं। सुनिए…कबीर मेरे गुरु हैं और मैं किसी सिकंदर लोदी से नहीं डरती। बेटियों पर बहादुरी दिखाना बंद कीजिए मोदीजी…देश आपकी वीरता जान चुका है।” अपने वीडियो में नेहा कह रही हैं कि वो मोदी जी से नहीं डरती हैं और देश के किसी नागरिक को उनसे नहीं डरना चाहिए। पूरा वीडियो यहां देखें…

बता दें कि नेहा सिंह राठौर के नाम पर एमएमएस का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर नेहा ने वीडियो बनाया है और सरकार को घेरने की कोशिश क है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि गालियां और एफआईआर उनका हौसला नहीं तोड़ सकते। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…