उत्तराखंड के पौड़ी जिले की अंकिता भंडारी का हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में आ गया है। अंकिता ऋषिकेश के पास स्थित वनंत्रा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी और सितंबर 2022 में उनकी हत्या हो गई थी। इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो साथियों ने अंकिता पर रिजॉर्ट में आने वाले खास मेहमानों को अनैतिक सेवाएं देने का दबाव बनाने का आरोप है। अंकिता के इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई और शव को चिल्ला नदी में फेंक दिया गया। अब जब दोबारा ये मामला चर्चा में आया तो नेहा सिंह राठौर ने भी अपनी राय रखी है।
नेहा सिंह राठौर ने अपना ही पुराना ट्वीट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने Grok से अंकिता की हत्या का कारण पूछा था। कैप्शन में नेहा ने लिखा, “हां मार डालो मुझे भी…लेकिन सवाल पूछना बंद नहीं करूंगी। देश के महिला आयोग @NCWIndia को कुछ दिख रहा है? भाजपा सरकार बेटियों के लिए नर्क है।”
कुलदीप सेंगर जो 2017 में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के आरोप में जेल की सजा काट रहे थे, उन्हें हाल ही में कोर्ट की तरफ से राहत दे दी गई है। इस खबर को लेकर भी नेहा सिंह राठौर ने रिएक्शन दिया। उन्होंने इस खबर को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “दम हो तो बेटी बचाकर दिखाओ! पूरे सिस्टम ने देश की जनता को नया टास्क दिया है।”

इसके अलावा दूसरे ट्वीट में नेहा ने लिखा, “प्रधानमंत्री से सवाल पूछने पर अग्रिम जमानत याचिका खारिज होती है। बलात्कारी भाजपा नेता हो तो उम्रकैद की सजा निलंबित होती है।” नेहा के ट्वीट पर कई लोगों ने उनका समर्थन किया है, वहीं अब भी कुछ ऐसे हैं जो उनके खिलाफ कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कभी नहीं सोचा था मेरे साथ होगा’, हिना खान ने बताया परिवार में रहा है कैंसर का इतिहास

यह भी पढ़ें: 69 साल की उम्र में 40 के कैसे दिखते हैं अनिल कपूर? जानें उनकी फिटनेस का राज
क्यों दोबारा हो रही अंकिता हत्याकांड की चर्चा?
इस वक्त एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कह रही है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के समय वहां पर ‘गट्टू’ नाम का एक व्यक्ति भी था और महिला ने उसे वीआईपी बताया है। ये वो ही वीआईपी है जिसका जिक्र इस हत्याकांड में होता रहा है। अब इस मामले में कांग्रेस और भाजपा के बीच भी सियासी जंग छिड़ गई है।
