इस वक्त संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी किष्किंधा रथयात्रा के दौरान हाथ में हनुमान जी का गदा हाथ में लेकर चलने को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो वर्दी पहने हाथ में गदा लिए यात्रा में चल रहे हैं और उनके चारों तरफ जयकारे लग रहे हैं। अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।
नेहा सिंह ने X (ट्विटर) पर इसकी तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, “पुलिस गदा लेकर क्यों चल रही है? क्या पुलिसवाले अब धनुष-बाण लेकर भी चलेंगे? बेहया के फूल देशभर में खिल रहे हैं।” नेहा के इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों के कमेंट्स की बारिश हो गई है। कुछ लोग हमेशा की तरह नेहा को ट्रोल कर रहे हैं और कुछ उनका समर्थन भी कर रहे हैं।
यूजर्स के रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, “बरबाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है, हर साख पे उललू बैठा है, अंजामे गुलिस्तां क्या होगा।” अन्य ने लिखा, “जनता को लगता है देश संविधान से चल रहा है। मैं ऐसे सैकड़ों रीजन बता दूं कि देश संविधान से नहीं चल रहा है। सिर्फ बहुसंख्यक के मर्जी से चल रहा। सिर्फ कागजों में देश संविधान से चल रहा है।” अन्य यूजर ने लिखा, “ये किस देश की पुलिस है? शायद उत्तरप्रदेश नया देश घोषित हुआ है। इसलिए वहां की पुलिस गदा लेकर चल रही है। पुलिस प्रशासन में कट्टरपंथी समाज के लिए घातक है।”
बता दें नेहा सिंह राठौर आए दिन भाजपा सरकार पर निशाना साधती हैं। नया साल शुरू होने पर भी उन्होंने पीएम को घेरा है, पीएम की तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, “बेरोजगारी खत्म हुई क्या? काला धन वापस आया क्या? भारत की सड़कें USA जैसी हुईं क्या? बुलेट ट्रेन आई क्या? स्मार्ट सिटी बनी क्या? नोटबंदी से आतंकवाद खत्म हुआ क्या? पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ क्या? रुपया डॉलर बराबर हुआ क्या? बोलिये न मोदीजी! ये सब कब होगा? अब तो 2025 भी आ गया।”
ट्रंप के शपथ ग्रहण का भी किया जिक्र
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता नहीं मिला, इस बात को लेकर भी नेहा सिंह राठौर ने तंज कसा है। ट्विटर पर उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर और पीएम की तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है कि विदेश मंत्री जयशंकर आमंत्रण के लिए अमेरिका में बैठे हैं। इसके साथ नेहा ने लिखा, “क्या ये बात सच है? ऐसे विश्वगुरु बनेंगे हम?”
बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने मनमोहन सिंह के निधन पर उनके अंतिम संस्कार के लिए राजघाट पर जगह न मिलने को लेकर भी लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर सरकार पर निशाना साधा था। पूरी खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…