उधमपुर से बीजेपी विधायक रणबीर सिंह पठानिया इस वक्त अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने एयरफोर्स के जवानों के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है कि हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। पठानिया ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयरफोर्स के जवान सोए हुए थे। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने जवानों को नालायक तक कह दिया। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर जो भाजपा पर निशाना साधने का एक मौका नहीं छोड़तीं, उन्होंने एक बार फिर पार्टी को खरी खोटी सुनाई है।

नेहा सिंह राठौर ने बीजेपी विधायक की तस्वीर और उनके बयान को शेयर करते हुए लिखा है, “आक थू! ये लोग देशभक्त हैं? बलात्कारियों और देशद्रोहियों का गिरोह है ये।” नेहा के पोस्ट पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

क्या बोले थे भाजपा विधायक?

दरअसल उधमपुर एयर फोर्स स्टेशन ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसके खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और इसमें विधायक रणबीर सिंह पठानिया भी शामिल हुए थे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, जब उधमपुर में एयरपोर्ट आया, तो लोगों ने बिना मुआवजे के सड़क दी। अब उन्हें ही हटाने की धमकी दी जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी जो हुआ, वो सबके सामने है। नालायकी होगी इनकी, सोए हुए होंगे ये लोग। कसूर इन लोगों का है, हमारा नहीं। हमने तो इन्हें पलकों पर बैठा कर रखा। इस बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं और नेहा सिंह राठौर ने भी उनके बयान की निंदा की है।

बता दें कि नेहा, मोदी सरकार और उनके विधायकों पर सवाल उठाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में बीजेपी विधायक मनोहर सिंह धाकड़ का एक एमएमएस सामने आया था। इसे लेकर भी नेहा ने अपने ट्वीट के जरिए खूब कटाक्ष किए थे। उन्होंने जनता से आग्रह किया था कि वो भाजपा के विधायकों को अपने घर से दूर रखें।

इसके साथ ही 9 जून से मोदी सरकार के नए अभियान ‘घर घर सिंदूर’ को लेकर नेहा लगातार निशाना साध रही हैं। पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था, “सरकार का काम बिसातखाना खोलना नहीं है। सरकार का काम रोज़गार देना है। गजब बेहया सरकार है…मानना पड़ेगा भाई..!” इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा था, “सिंदूर-बिंदी-बिछिया-महावर-कंघी-नेलपॉलिश-तीज-खिचड़ी-गवना-दोंगा-कोहबर-माड़ो-छट्ठी-बरही…इन सब से आपको क्या मतलब है? घर-घर रोजगार दीजिए…तमाशा मत कीजिए।” इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो बनाकर डाला, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं बिहार और पूरे देश की महिलाओं से कहूंगी जब भी भाजपा वाले सिंदूर लेकर आपके घर आयें तो आप लोग बाहर न निकलें। आप लोग बंद दरवाजे के पीछे से ही डांट दीजिएगा और बताइएगा कि किसी पराए मर्द के हाथ का सिंदूर नहीं लिया जाता है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….