लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही थीं कि उनकी दिल्ली पुलिस के साथ झड़प हो गई है। इन खबरों के बीच, नेहा सिंह राठौर ने खुद सामने आकर इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

नेहा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा-

“एक अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरी दिल्ली पुलिस के साथ कोई झड़प हुई है… ये एक झूठी खबर है… मैं फिलहाल अपने घर में सुरक्षित हूँ। मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इतनी फ़िक्र की… और अंधभक्तों… मैं नए गीत लिख रही हूँ, जल्दी ही रिलीज़ करूँगी… तैयार रहना।”

‘वो बहुत अनकंफर्टेबल थी’, दिशा वकानी के TMKOC प्रोड्यूसर असित मोदी को राखी बांधने पर जेनिफर मिस्त्री ने किया रिएक्ट

साथ ही, उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह कैमरे पर आकर यही बात दोहराती हैं कि वह अपने घर में सुरक्षित हैं और दिल्ली पुलिस के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ।

15 August 2025: ‘तिरंगा झुकने ना देंगे’- खेसारी लाल यादव का देशभक्ति गाना हुआ वायरल

वायरल वीडियो ने बढ़ाई गलतफहमी

सोशल मीडिया पर इन अफवाहों की शुरुआत तब हुई जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला को बस में कुछ पुलिसकर्मी पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को कई यूजर्स ने नेहा सिंह राठौर के नाम से शेयर कर दिया, जिससे लोगों में चिंता फैल गई।

हालांकि, नेहा ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रही महिला वह नहीं हैं। असल में, यह वीडियो एक डॉग लवर का है, जो सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का विरोध कर रही थी, जिसमें दिल्ली के सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखने का आदेश दिया गया है।

नेहा के इस बयान के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है।