लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर रहती हैं। हाल ही में उन्हें लेकर खबरें आने लगीं कि पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक बातें करने को लेकर उनकी गिरफ्तारी होनी है और वो फरार हैं। मगर नेहा सिंह राठौर ने इन खबरों को खारिज किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा है, ”अफ़वाहों पर ध्यान न दें। ना ही मैं फ़रार हूँ ना ही मुझे गिरफ़्तार किया गया है। लोकतंत्र में देश की सरकार और प्रधानमंत्री से सवाल पूछना अपराध नहीं है। उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना ही पड़ेगा। सरकार से सवाल पूछना मेरा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। जय हिन्द…जय संविधान।”
एक और पोस्ट में नेहा सिंह राठौर ने लिखा है, ”पार्टी सरकार नहीं है…सरकार देश नहीं है…प्रधानमंत्री सवालों से परे नहीं हैं। देश की सरकार और प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का अधिकार लोकतंत्र की बुनियादी शर्त है। इस अधिकार के खत्म होने को ही तानाशाही कहते हैं…और मैं देश में तानाशाही नहीं आने दूँगी।”
एएनआई से बात करते हुए नेहा सिंह राठौर ने कहा, ”जब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, उसमें बहुत सारे लोग मारे गए थे, तो मैंने प्रधानमंत्री जी को ट्विटर पर टैग करते हुए एक सवाल पूछ लिया था ‘इतने सारे पर्यटकों के लिए वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं थी, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?’ यही सवाल मैंने पूछा था तो जगह-जगह मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गईं। लंका थाने में तो 300-400 शिकायतें भी दर्ज कराई गई थीं। एक एफआईआर हज़रतगंज थाने में भी कराई गई थी। उसी को लेकर अब अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि मैं फरार हूं। मैं आपको बता दूं मैं बिल्कुल कहीं फरार नहीं हूं, मैं यहीं लखनऊ में ही हूं।”
यह भी पढ़ें: Hanuman Chalisa: भक्ति का वर्ल्ड रिकॉर्ड- गुलशन कुमार की ‘हनुमान चालीसा’ को यूट्यूब पर मिले 5 अरब व्यूज, रचा इतिहास
हालांकि दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। वाराणसी में उनके घर पर नोटिस भी चिपका हुआ है। वाराणसी के लंका थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। सेलिब्रिटी ग्रीन्स अपार्टमेंट थाना सुशांत गोल्फ सिटी में भी नेहा सिंह राठौर के खिलाफ नोटिस चस्पा की गई है।
