मध्य प्रदेश के इंदौर में जहरीले पानी से बड़ी स्वास्थ्य आपदा फैल गई है। इससे कई लोगों की मौतें हो गई हैं और सैकड़ों लोग बीमार पड़े हैं। ये मामला शहर के भागीरथपुरा इलाके का है, जहां दूषित पीने के पानी के कारण लोगों में डायरिया, उल्टी और गंभीर बीमारी फैल गई। अब इस मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार से सवाल किए हैं और कटाक्ष भी किया।

नेहा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि हिंदू खतरे में है वो जहरीला पानी पीकर मर रहा है। लोक गायिका यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है। हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल करने वालों ने उनकी पोस्ट पर नेगेटिव कमेंट भी किए, वहीं कुछ उनका समर्थन भी कर रहे हैं।

नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर जहरीले पानी से मौत की खबर शेयर करते हुए लिखा है,”क्या भाजपा के नेता खुद 2-2 लाख लेकर वो ज़हरीला पानी पीना पसंद करेंगे जिसे इनकी सरकार में आम जनता पीकर मर रही है?”

यह भी पढ़ें: ‘यह बकवास है’, सिर पर टोपी लगाए वायरल हुआ AI वीडियो देख भड़के जावेद अख्तर, लेंगे लीगल एक्शन

अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “सांस लेना खतरनाक है, पानी पीना जानलेवा है, सवाल पूछना देशद्रोह है, नौकरी मांगना विद्रोह है, आदिवासियों की आवाज उठाना नक्सलवाद है, दलितों की आवाज उठाना सनातन का विरोध है। ये भाजपा की सरकार है। यहां सरकार की चापलूसी ही देशभक्ति है और चुपचाप मर जाना सज्जनता है।”

यह भी पढ़ें: कल्कि 2 से अधिरा तक: 2026 में आएंगी दमदार फैंटेसी फिल्में

यूजर्स के कमेंट्स

ज्यादातर यूजर्स ने नेहा सिंह राठौर की पोस्ट पर उन्हें ट्रोल किया है। एक ने लिखा है, “पाकिस्तान चले जाओ। वहां कोई दिक्कत नहीं है, सब कुछ अच्छा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “नहीं काग्रेस की तरह अलगाववाद आतंकवाद को पालते रहो कहां बम फट जाए पता नहीं डर के जियो आदिवासी हमारे देश की राष्ट्रपति है दलितों को संपूर्ण सम्मान मिलता है जहां प्रधानमंत्री जी ने खुद पैर धोकर सम्मान किया।”