साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष पर विवाद कम होने के नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म के डायलॉग्स की जमकर आलोचना हो रही है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है। एक ओर यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन कर रही है, तो दूसरी ओर इस मूवी के संवाद को लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे।

हिंदू महासभा का कहना है कि फिल्म में भगवान श्रीराम का, माता सीता का और हनुमान जी का अपमान किया गया है। ऐसा लगता है जैसे फिल्म सनातन धर्म का अपमान करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

भगवान हनुमान के किरदार में दिखे एक्टर ने टपोरी भाषा के डायलॉग ‘जलेगी तेरे बाप की’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। धार्मिक प्रवृत्ति की फिल्म में ऐसे डायलॉग को सुनने के बाद मनोज मुंतशिर को खूब ट्रोल किया गया। इसी बीच अपने गीत ‘यूपी में का बा’ से मशहूर हुईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने फिल्म के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर पर निशाना साधा है।

नेहा सिंह राठौर ने क्या कहा

नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘श्रीराम के सम्मान के लिये मरने-मारने की बात करने वाले लोग मनोज मुंतशिर की इस घृणित हरकत पर चुप क्यूं हैं..?’

इसी के साथ नेहा सिंह ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘श्रीराम के नाम पर राजनीति करने और सरकार चलाने वाले लोग मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस कब भेज रहे हैं? हिन्दू महाकाव्य रामायण और इसके पात्रों का अपमान करके करोड़ों जनभावनाओं को आहत करना क्या अपराध नहीं है? हिन्दू हितों के घोषित रक्षकों से अनुरोध है कि हिन्दू जनमानस का मजाक उड़ाकर सफल होने और पैसे कमाने की लालसा रखने वाले इस मौक़ापरस्त मुंतशिर को सबक सिखाएं।’

बदले जाएंगे फिल्म के डायलॉग

वहीं हाल ही में मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना। सही या गलत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है। आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं। उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं। मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे।’