Neha Kakkar, Rohanpreet Singh Marriage:नेहा कक्कड़ की शादी पंजाबी सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत से होने जा रही है। ऐसे में नेहा कक्कड़ के फैंस बेहद खुश हैं। नेहा के फैंस ने अब नेहा और रोहनप्रीत का नामकरण भी कर दिया है- नेहूप्रीत। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस नेहा की शादी का जश्न नेहू दा व्याह हैशटैग के साथ मना रहे हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया पर नेहा की शादी फंक्शन से ढेर सारी फोटोज सामने आ रही हैं। रोका से लेकर हल्दी और मेहंदी की कई फोटोज सामने आ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीरल भयानी के इंस्टा अकाउंट से नेहा की मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं। नेहा अपनी मेहंदी सेरमनी में एकदम सिंपल लिबास में बैठी दिख रही हैं।
नेहा ने ब्लैक कलर का टॉप पहना है और दोनों बाहें फैलाए वह मेहंदी लगवा रही हैं। नेहा की इस तस्वीर पर फैंस कमेंट कर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। नेहा के एक फैन ने लिखा- मेहंदी लगा के रखना लेने तुझे ओ गोरी आएंगे तेरे सजना। एक ने कहा- ‘नेहू सो सिंपल एंड गॉर्जियस, लव।’ नेहा के फैंस अब नेहा और रोहन को ‘नेहूप्रीत’ कह कर पुकार रहे हैं। ऐसे में एक फैन ने लिखा- आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे। नेहा की शादी को लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने भी रिएक्शन दिया था। देखें रोहन और नेहा की ये तस्वीरें:-

टीओआई के मुताबिक हिमांश ने कहा- ‘अगर नेहा शादी सच में कर रही हैं, तो में उनके लिए बहुत खुश हूं। वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। कोई उनके साथ और पास है। ये अच्छी बात है। ये देख कर अच्छा लगा।’

इससे पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की रोका सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख कर भी फैंस बेहद खुश हो गए थे। नेहा की शादी चंडीगढ़ में होगी। इससे पहले खबरें आई थीं कि नेहा रोहन के साथ दिल्ली में शादी करेंगी।

लेकिन आदित्य नारायण ने भी बताया कि नेहा की शादी चंडीगढ़ में होगी और इंडियन आइडल के कई सारे चेहरे जिनमें विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया भी नेहा कक्कड़ की शादी में शामिल होंगे।

हाथों में रोहनप्रीत के नाम की मेहंदी लगातीं नेहा कक्कड़..

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ अपने रिलेशन की खबर किसी को नहीं होने दी। इससे पहले नेहा और आदित्य नारायण की शादी की खबरें भी खूब वायरल हो गई हैं। हालांकि आदित्य नारायण संग शादी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी। वह इंडियन आइडल शो के एक सेगमेंट का मात्र एक हिस्सा था।

नेहा और रोहनप्रीत अपनी फैमिली के साथ हल्दी रस्म एंजॉय करते हुए।

