बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की एक पिक्टर उनकी मां नीतू कपूर ने शेयर की है। इस पिक्चर में 14 साल के रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर के साथ फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म प्रेम ग्रन्थ के सेट पर नज़र आ रहे हैं। रणबीर ने हाथ में क्लिप बोर्ड थाम रखा है। जिसमें सीन नंबर 52 , शूट नंबर 8, टेक नंब 1 लिखा है। ये पिक्चर 28 मई साल 1994 की है। पिक्चर में रणबीर एक हुडी में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक कैप भी पहन रखी है।” नीतू ने इस पिक्चर के साथ कैप्शन दिया है कि, ” उम्मीद करते हैं कि बेटा जल्द ही कपूर को डायरेक्ट करेगा। अब तक सिर्फ एक बार रणबीर अपने माता-पिता के साथ फिल्म बेशर्म में नज़र आए हैं जो साल 2013 में रिलीज हुई थी।