नीना गुप्ता एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में हर तरह का रोल किया और आज भी कर रही हैं। फिर चाहे वो टीवी सीरियल हो, फिल्म हो या वेब सीरीज हो, नीना गुप्ता का जलवा आज भी बरकरार है। मगर एक समय ऐसा था जब उन्हें काम के लिए खूब स्ट्रगल करना पड़ा था और उनके पास खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे, ऐसे में उन्होंने पृथ्वी कैफे में काम किया।
सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया कि भले ही उनके पास पैसे नहीं होते थे, लेकिन फिर भी वो किसी से पैसे लेने से परहेज करती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने हमेशा लोगों को पैसे दिए हैं, लेकिन कभी लिए नहीं। जब भी मैंने पैसे दिए, उन्हें कभी वापस लेने की नीयत से नहीं दिए। इसका कोई मतलब नहीं कि आपको कोई वापस करे। इससे रिश्ते खराब होते हैं।”
कैफे में बनाई कॉफी
नीना ने बताया कि जब वो दिल्ली से मुंबई गईं तो उन्होंने पृथ्वी कैफे में काम किया। नीना ने कहा, “जब मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली से मुंबई आई, हम दोनों के पास काम नहीं था तो मैंने पृथ्वी कैफे में काम करना शुरू किया। मैं शाम को भरता बनाती थी और कैफे का मालिक मुझे फ्री में डिनर देता था। इंटरवल में मैं कॉफी बनाती थी, हम वहां बैठकर मस्ती करते थे और इंतजार करते थे कि कोई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आए और हमें देखे।”
बॉयफ्रेंड ने किया था जलील
एक दिन मेरा बॉयफ्रेंड आया और शायद उसने शराब पी हुई थी और उसने मुझे पूछा क्या मैं दिल्ली से यहां वेटरेस बनने आई हूं। उसने मेरा अपमान किया, जबकि मैं उसकी सिगरेट के पैसे दे रही थी। वो मुझसे मेहनत करने के लिए सवाल कर रहा था, लेकिन उसे मेरे से पैसे लेते हुए दिक्कत नहीं थी। भगवान का शुक्र है मैंने उससे शादी नहीं की।”
बता दें कि नीना गुप्ता ने हाल ही में अपनी नातिन का स्वागत किया है। नीना की बेटी मसाबा गुप्ता की बेटी हुई है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए ढेर सारा प्यार लुटाया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता जल्द ही ‘मैट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाले हैं।