बॉलीवुड एक्टर्स नीना गुप्ता (Neena Gupta) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर (psychological thriller) फिल्म ‘Vadh’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। संजय मिश्रा जो अपने कॉमिक रोल के लिए जाने जाते हैं, वो इस फिल्म में गंभीर किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 9 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

जिसका ट्रेलर बीते शुक्रवार को रिलीज हुआ है। फिल्म के ट्रेलर के बाद कहा जा रहा है कि फिल्म में ‘श्रद्धा वॉकर हत्याकांड’ (Shraddha Walker Murder Case) जैसा ही कुछ दिखाया गया है।

फिल्म का श्रद्धा मर्डर केस से नहीं कोई लेना-देना

एएनआई से बातचीत में नीना ने कहा,”ऐसी खबरों पर विश्वास न करें। हमारी फिल्म का श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) से कोई लेना-देना नहीं है। कृपया फिल्म के बारे में धारणा बनाना बंद करें। फिल्म में एक हत्या का चित्रण है लेकिन यह इस मामले के जुड़ा नहीं है।”

कहा जा रहा है कि फिल्म में हत्या का चित्रण वैसा ही है जैसा आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonewala) ने साउथ दिल्ली के छतरपुर में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या की थी। इसे लेकर नीना गुप्ता ने फिल्म के प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान बात की।

सिनेमाघर जाने की बदल गई आदत
सिनेमाघरों से दर्शकों के ओटीटी पर शिफ्ट होने पर नीना ने कहा, “महामारी के कारण लोगों की सिनेमा हॉल जाने की आदत बदल गई है। वे थोड़े सुस्त भी हो गए हैं और जब वे अपने घरों में आराम से कई फिल्में देखते हैं तो थिएटर में फिल्में देखने पर ज्यादा खर्च करना पसंद नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि धीरे-धीरे लोग दोबारा थिएटर जाना शुरू कर देंगे।”

संजय मिश्रा के साथ काम करना चाहती थीं नीना गुप्ता

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नीना ने बताया कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी। इसी के साथ संजय मिश्रा भी एक बड़ा कारण हैं। नीना ने बताया कि वो संजय मिश्रा का काम काफी पसंद करती हैं और उनकी फिल्में देखती हैं। जब उन्हें बताया गया कि संजय मिश्रा इस फिल्म में उनके साथ काम कर रहे हैं उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया था।