Shraddha murder case : दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर मर्डर केस में बीते एक सप्ताह से जारी आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफी टेस्ट मंगलवार को खत्म हो गया। एफएसएल लैब, रोहिणी के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह प्राथमिकता के आधार पर इस टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को जल्द ही सौंप देंगे। इसके आधार पर पुलिस जांच को अहम गति मिल सकती है।
BSF जवानों की सुरक्षा के बीच हुआ Polygraphy Test
Shraddha Aftab Case News: इससे पहले श्रद्धा वालकर मर्डर मामले के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को सुबह कड़ी सुरक्षा में पुलिस वैन से नई दिल्ली के रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब ( FSL) के ऑफिस ले जाया गया था। लैब के बाहर भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया था। सोमवार रात को ऑफिस के बाहर आफताब पूनावाला को ले जारी पुलिस वैन पर हमले को इसकी वजह बताई गई थी। पुलिस वैन पर हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Delhi Police ने 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया
अपनी लिव-इन पार्टनर (Live-in Partner) श्रद्धा वालकर को मुंबई से दिल्ली लाकर बेरहमी से मर्डर करने के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को ले जाने वाली पुलिस वैन पर सोमवार रात एफएसएल ऑफिस के बाहर ही तलवारों से हमला किया गया था। तीन-चार हमलावरों ने पुलिस से आफताब को उन्हें सौंपने के लिए कहा था। पुलिस तब मौके से एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं दो हमलावरों को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। हमलावर एक स्थानीय हिंदूवादी संगठन के सदस्य होने का दावा कर रहे थे।
श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियार
श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने लाश के टुकड़े करने में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद कर लिया है। आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) ने इसको छिपाने की पूरी कोशिश की थी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक उन्होंने श्रद्धा वालकर की वह अंगूठी भी बरामद की है, जिसे आफताब ने फ्लैट पर लाई गई दूसरी लड़की को गिफ्ट कर दिया था।
Polygraphy Test क्या होता है ?
क्राइम साइकॉलोजी रिव्यू (Crime Pschology Review) नामक शोध पत्रिका के मुताबिक साल 1921 में पॉलीग्राफी टेस्ट का इस्तेमाल शुरू किया गया था। अमेरिकन पुलिस अधिकारी और फिजियोलॉरिस्ट जॉन ए लार्सन ने इसे अपराधियों की जांच के लिए बनाया था। इस टेस्ट सच जानने के लिए इंसान की फिजिकल और मेंटल एक्टिविटी को मापा जाता है। इस टेस्ट के दौरान कई ट्रिकी सवाल किए जाते हैं और जवाब देने के दौरान एक मशीन सभी तरह की एक्टिविटी का चार्ट तैयार करती है। इसमें खासकर अपराधी के हार्टबीट, सांस लेने की गति, होठ की हरकतें समेत कई शारीरिक और मानसिक हरकतों को दर्ज किया जाता है। फिर इसकी व्याख्या कर रिपोर्ट तैयार की जाती है।
जानें श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब तक के अपडेट्स (Shraddha Murder Case Timeline)
- 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी आफताब ने शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया और तीन सप्ताह तक शव के टुकड़ों को वो बाहर ले जाकर फेंकता रहा।
- श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर को 15 सितंबर को पता चला कि श्रद्धा गायब है। उन्होंने अगले दिन ही मुंबई में श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
- 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब अमीन पूनवाला को गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने जांच में सहयोग नहीं करने की वजह से 16 नवंबर को कोर्ट से आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की परमिशन मांगी।
- 18 नवंबर को दिल्ली की कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि आरोपी आफताब के साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल न किया जाए।
- 19 नवंबर को आरोपी ऑफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले जाया गया जहां उसकी तबीयत खराब हो गई जिसकी वजह से उसका पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं हो सका।
- 28 नवंबर को रोहिणी कोर्ट में पुलिस कस्टडी में आफताब पर हमला हुआ।
- 29 नवंबर को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हुआ।