नीना गुप्ता इन दिनों पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी पहले दो सीजन हिट रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से ‘पंचायत’ दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है। सीरीज की प्रधान मंजू देवी यानी कि नीना गुप्ता को काफी पसंद किया गया है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर बात की है। उनका इंडस्ट्री में काफी लंबा करियर रहा है। ऐसे में शुरुआती दिनों को एक्ट्रेस ने याद किया है और अपना दर्द बयान किया है। उनकी लाइफ में एक समय था जब उन पर ‘विद्रोही स्टार’ और ‘बोल्ड अभिनेत्री’ जैसे टैग लग गए थे। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

नीना गुप्ता का फिल्मी करियर काफी बड़ा है। वो साल 1982 से इंडस्ट्री में एक्टिव है। आज वो भले ही स्टार एक्ट्रेस हैं लेकिन शुरुआती वक्त उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो शुरुआत में हर तीन में महीने में अपने बैग पैक करके मुंबई को छोड़ देना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो दिल्ली से आई थीं तो उनके लिए बॉम्बे काफी मुश्किल शहर रहा। वो पढ़ी-लिखी थीं। ऐसे में कहती थीं कि वो वापस जाएंगी और पीएचडी करेंगी और सोचती थीं कि वो मुंबई में ये सब हैंडल नहीं कर सकती हैं।

पैसों के लिए किए गंदे रोल्स

इतना ही नहीं, नीना गुप्ता आगे बताती हैं कि आज वो सोचती हैं कि कल चली जाएंगी फिर रात को एक उम्मीद जाग उठती है कि शायद कोई काम मिल जाए। ऐसा उनके साथ कई बार हुआ। उन्होंने बताया कि जरूरत के हिसाब से काफी बदलाव आए। एक्ट्रेस ने कहा कि पहले पैसों की जरूरत थी तो पैसों के लिए गंदे-गंदे रोल्स करने पड़ते थे। नीना गुप्ता ने प्रार्थना की कि वो फिल्में कभी रिलीज ना हों। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो आज ऐसे मुकाम पर हैं कि किसी को भी ना कह सकती हैं। पहले ना नहीं कह सकती थीं।

बोल्ड एक्ट्रेस के टैग पर भी बोलीं एक्ट्रेस

इसके साथ ही नीना गुप्ता से इस इंटरव्यू में ‘बोल्ड एक्ट्रेस’ कहे जाने पर भी सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि ना जाने क्यों ही लोग कहते हैं। जबकि वो बेचारे, स्ट्रॉन्ग रोल या ग्लैमरस रोल भी कर चुकी हैं। टैग को लेकर उनका मानना है कि मीडिया ने उनकी एक इमेज बना रखी है। वो कहती हैं कि सिंगल मदर होने के बाद भी उनकी ऐसी छवि बना दी गई है। नीना गुप्ता ने एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने उसमें भी कहा था कि जब उनका निधन हो जाएगा तो मीडिया कहेगा कि ‘बोल्ड नीना गुप्ता नहीं रहीं।’ एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें उस समय भी नहीं छोड़ा जाएगा। लेकिन, उनका मानना है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बहरहाल, अगर नीना गुप्ता की अपकमिंग वेब सीरीज की बात की जाए तो ‘पंचायत 3’ को 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइव वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।