नीना गुप्ता बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने छोटे और बड़े पर्दे दोनों पर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

एक्ट्रेस इस उम्र में भी अपने लुक्स और बोल्ड अंदाज के चलते चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए उन लोगों को फटकार लगाई हैं, जो उन्हें हिंदी बोलने के लिए अक्सर ट्रोल करते हैं। एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए अपने वीडियो में कहा कि हिंदी बोलने में कभी भी शर्म नहीं आनी चाहिए।

नीना गुप्ता ने लगाई ट्रोल्स को लताड़

नीना गुप्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘खबरदार हिंदी मीडियम बोला तो’। वीडियो में नीना ब्लैक और रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं।

वीडियो में नीना गुप्ता कहती नजर आ रही हैं कि ‘एक बात मैं दिनों काफी दिनों से कहना चाह रही थी। आज इस सुंदर जगह में कह ही देती हूं कि हमारे देश में कुछ टर्म्स होती हैं। जैसे: अरे ये तो टीवी एक्टर है, इन टीवी एक्टरों को देखो, एक्टर, एक्ट्रेस। एक टर्म होती है ये तो हिंदी मीडियम है। एक टर्म होती है हाथ से खा रही है छी, क्या यार हाथ से खाती है छुरी-कांटे से नहीं खाती। मुझे लोग बहुत बार बोलते हैं कि हिंदी मीडियम है, क्योंकि मैं अच्छी हिंदी बोलती हूं ये मेरी मातृभाषा है। तो मैं ये कहना चाह रही हूं कि इस पर कभी हमें शर्म नहीं करनी चाहिए।’

हिन्दी मीडियम से होने पर गर्व है- नीना गुप्ता

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मुझे हिंदी मीडियम से होने पर गर्व है। मैं जैसे खाना खाती हूं, जैसे कपड़े पहनती हूं, मुझे पसंद है, इस पर मुझे गर्व है और मुझे टीवी एक्टर बुलाए जाने पर भी गर्व है। मैं एक एक्ट्रेस हूं, मैं टीवी में करूं या कहीं भी करूं।’

नीना ने वीडियो में आगे कहा कि ‘हम कई बार थोड़े गुस्सा हो जाते हैं और हिंदी मीडियम या अपने आप को नीचा समझने लगते हैं.. लेकिन नहीं समझना, अगर हम ये महसूस कर रहे हैं कि जो हम कर रहे और कह रहे वो सही है तो गर्व करो… क्यों मैंने सही कहा न?’ नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘ऊंचाई’ में देखा गया था।’