फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में शाहरुख खान ने कई रोल दिखाए हैं और सभी में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में साउथ एक्टर्स विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। नयनतारा इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि वह इस फिल्म से खुश नहीं हैं और उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर एटली के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

रोल कट होने से नाखुश हैं नयनतारा

हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार साउथ की लेडी सुपरस्टार का कहना है कि फिल्म से उनका रोल काटा गया है। जिससे वह काफी नाखुश हैं। बताया जा रहा है कि वह एटली से काफी नाराज हो गई हैं क्योंकि फिल्म में उनका रोल काट दिया गया था। साथ ही, दीपिका पादुकोण के किरदार को उनसे ऊपर दिखाया गया है। नयनतारा का कहना है कि उनकी भूमिका को काफी हद तक दरकिनार कर दिया गया।

आपको बता दें कि ‘जवान’, 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ का बिजनेस किया था। जिसके बाद ये पहले ही दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। Jawan ने अबतक 518 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म ने 14वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का बिजनेस किया। जो हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनों का कुल कलेक्शन है। फिल्म इसी तरह बिजनेस करती रही तो जल्द ही ये Pathan का रिकॉर्ड तोड़ देगी। ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन 543 करोड़ है, जिसे ‘जवान’ आने वाले वीकेंड पर पार कर सकती है।

फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है और इसका प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले हुआ है। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण के अलावा प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा ​​सहायक भूमिकाओं में हैं।