एक्टर्स को खूबसूरत और परफेक्ट दिखने के लिए बोटॉक्स, प्लास्टिक सर्जरी, स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाने पड़ते हैं। ये सारी चीजें सितारों के लिए आम है, लेकिन जब ये बात साउथ एक्ट्रेस नयनतारा पर आई तो वह भड़क गईं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा है कि नयनतारा ने और खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। अब इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनके चेहरे पर कोई प्लास्टिक नहीं है।
हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में नयनतारा ने उनके प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बारे में बात की। उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज किया है कि उन्होंने कोई भी ट्रीटमेंट कराया है। उनका कहना है कि उनके चेहरे में कोई बदलाव नहीं आया है, उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है।
क्या बोलीं नयनतारा?
नयनतारा ने कहा, “बहुत सारे लोगों को लगता है कि मैंने अपने चेहरे पर कुछ किया है, लेकिन ऐसा नहीं है। रिकॉर्ड में है कि ये सच नहीं है। ऐसा नहीं है कि यह गलत है, लेकिन डाइट के चलते मेरे में कुछ बदलाव आए हैं। वजन में बदलाव आया है। मेरे गाल कभी अंदर हो जाते हैं कभी बाहर। आप मुझे पिंच करके देख सकते हैं, टच करने से ही पता चल जाएगा कि कोई प्लास्टिक नहीं है।”
नयनतारा ने आगे कहा, “मुझे आइब्रो बनाना अच्छा लगता है। इन्हें परफेक्ट बनाने के लिए मैं खूब टाइम लेती हूं, क्योंकि लुक के मामले में ये गेम चेंजर की तरह हैं। सालों से इसकी वजह से मेरा चेहरा अलग लगता रहा है। शायद इसलिए लोगों ने सोचा हो कि मेरा चेहरा बदल गया है। मैं अलग दिखती रहू हूं।”
प्लास्टिक सर्जरी की बात को आगे बढ़ाते हुए नयनतारा ने कहा, “यह सच नहीं है, यह सरासर गलत है, मैं तो बस हेल्दी डाइट फॉलो करती हूं, जिससे मेरे चेहरे पर निखार आता है, आप मेरे चेहरे को पकड़ पिंच करके और मेरा चेहरा जलाकर चेक कर सकते हैं, कोई प्लास्टिक नहीं है।”
/
बता दें कि नयनतारा साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साल 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी और शाहरुख खान की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। नयनतारा से पहले हाल ही में आलिया भट्ट ने भी उनकी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर बात की और जो कहते हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है उन्हें करारा जवाब दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….