बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म जगत में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उन्हें हर प्रकार का रोल करते देखा है। नवाज अपने रोल पूरी तरह खो जाते हैं। चाहे कोई कॉमेडी रोल हो, सीरियस पुलिस वाला हो या फिर सिरफिरा विलेन ही क्यों न हो, वह हर किरदार में खरे उतरते हैं। लेकिन पहली बार उन्हें एक अलग ही किरदार निभाते देखने वाले हैं।
दरअसल कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर नवाज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह लॉन्ग गाउन पहने नजर आ रहे हैं। इसमें नवाज के लंबे बाल हैं और वह लड़की के गेटअप में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की हैं। जिसमें नवाज लड़कियों की तरह लटके-झटके मारते नजर आ रहे हैं। कंगना ने तस्वीरों के साथ लिखा है, ”सो हॉट” और तस्वीरों में नवाजुद्दीन को टैग भी किया है। एक तस्वीर में कंगना ने श्रीदेवी का गाना, बिजली गिराने मैं हूं आई भी कैप्शन दिया है।
आपको बता दें कि कंगना ने नवाज की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उस फिल्म की निर्माता कंगना रनौत ही हैं। पिछले साल ही कंगना ने इस फिल्म का ऐलान किया था। फिल्म के डायरेक्टर साई कबीर हैं। इस फिल्म में कंगना पहले इरफान को कास्ट करना चाहती थीं। लेकिन उनकी मृत्यु के बाद नवाजुद्दीन को फिल्म दी गई।
इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर नजर आने वाली हैं। इसके अलावा आने वाले समय में वो टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में भी नजर आएंगे, इस फिल्म में उनकी भूमिका निगेटिव रहेगी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग के लिए उन्हें हमेशा अच्छे ही प्रोजेक्ट मिलते हैं। हाल ही में नवाज को सुधीर मिश्रा की सीरीज ‘सीरियस मेन’ में उनके प्रदर्शन के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में नामांकित भी किया गया था।
बता दें, इतने फेम के बाद भी वह एक साधारण जीवन जीना पसंद करत हैं। नवाज ने खुद बताया कि उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है। उन्होंने कहा था कि उन्हें स्टारडम और ग्लैमर की दुनिया पसंद नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री के इवेंट्स या पार्टियों में जाने से ज्यादा उन्हें आम लोगों के बीच रहना पसंद है।