कंगना रनौत प्रोडक्शन में बनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में नवाज के साथ उनसे उम्र में कई साल छोटी अवनीत कौर कास्ट की गई हैं। दोनों की जोड़ी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन फिल्म देखने के बाद इस जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन साईं कबीर ने किया है। ट्रेलर रिलीज होते ही ये फिल्म सुर्खियों में आ गई थी। दरअसल इसमें अवनीत और नवाज का किसिंग सीन था, जिसपर लोगों ने आपत्ति जताई थी। लेकिन अब ‘टीकू वेड्स शेरू’ को काफी पसंद किया जा रहा है। नवाज की एक्टिंग और रोमांस दोनों की ही खूब तारीफ हो रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म खास पसंद नहीं आ रही।
ट्विटर रिस्पॉन्स
ट्विटर पर फिल्म के लिए लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। निखिल नाम के यूजर ने लिखा,”मैंने अभी अमेजन प्राइम पर टीकी वेड्स शेरू देखी। फुल ऑन कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा। बहुत मनोरंजन भरी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत प्यारी थी। मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। फिल्म हीरा है। #KanganaRanaut को विशेष सलाम जो हमें कभी निराश नहीं करतीं।”
अन्य यूजर ने लिखा,”टीकू वेड्स शेरू एक रोलर कस्टर राइड है जिसमें सभी तत्व मौजूद हैं। फिल्म बॉलीवुड के दूसरे पक्ष को दिखाती है और कई लोगों की स्थिति को दर्शाती है जो कुछ बड़ा करने के लिए मुंबई आते हैं, नवाज अविश्वसनीय हैं और अवनीत स्टील का शो है, फिल्म हर तरह से मस्त थी। जरूर देखें।”
राहुल नाम के यूजर ने इसे स्वीट लव स्टोरी बताया है। जिसमें ढेर सारी कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा है। रुद्रा नाम के यूजर ने फिल्म की कहानी के साथ इसके गानों की भी तारीफ की है।
कृष्णा गडकरी ने लिखा,”अमेजन प्राइम पर टीकी वेड्स शेरू देखी। ये एक अच्छी फिल्म है जो दर्शकों को ऐसा महसूस कराती है जैसे किरदारें की जर्नी जी हो। यह एक रोमांटिक जर्नी है। यह फिल्म ऐसी ही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीतकौर ने अच्छा काम किया है। बहुत अच्छी फिल्म है सबको जरूर देखनी चाहिए।”