बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। उनकी शादीशुदा जिंदगी की अनबन कोर्ट तक पहुंच गई है। आलिया ने एक्टर ने खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।
आलिया ने एक्टर के परिवार पर को लेकर भी कई दावे किए हैं। सबसे पहले आलिया ने नवाज की मां पर उन्हें हैरमेंट करने का आरोप लगाया और कहा कि एक्टर ने अपने दोनों बच्चों शोरा और य़ानी से भी किनारा कर लिया है। एक्ट्रेस ने कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। तो वहीं नवाजुद्दीन का कहना है कि वह किसी भी हाल में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं चाहते।
आलिया अपने दोनों बच्चों के साथ दुबई में हैं क्योंकि कोर्ट ने उन्हें वापस जाने का आदेश दिया था ताकि बच्चे के स्कूल में बाधा न आए। वहीं अब हाल ही में आलिया ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि आखिर उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे बयान क्यों दिए।
आलिया ने सोशल मीडिया पर क्यों खोले परिवार के राज
आलिया ने हाल ही में News18 के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि इस समय वह अपने बच्चों के साथ दुबई में हैं। एक्ट्रेस ने घरेलू विवाद को सार्वजनिक करने के बारे में बताया कि ‘मुझे इन चीजों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करनी पड़ी क्योंकि मैं बहुत पीड़ित थी। मुझे ऐसा लगा कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो मेरा दम घुट जाएगा। केवल मैं ही जानती हूं कि मैं मानसिक रूप से किस दौर से गुजरी हूं। अगर कोई व्यक्ति अपने निजी मामलों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करता है तो उसे किस तरह की पीड़ा होती है, इसकी कल्पना की जा सकती है।’
मेरा करियर प्रभावित हुआ- आलिया
आलिया ने आगे कहा कि जब आप अधिक मुश्किलों से गुजरते हैं तो आपको पब्लिक फोरम का सहारा लेना ही पड़ता है। क्योंकि उस वक्त आपको सुनने के लिए कोई नहीं होता और जब आपको कोई नहीं सुने तो फिर आपको लड़ना ही पड़ता है। मैं परेशानियों से गुजर रही थी और इसके बारे में किसी को बता नहीं पा रही थी। मैं पिछले 12 सालों से इससे गुजर रही हूं। मेरा करियर प्रभावित हो रहा था। मुझे काम करने की आजादी नहीं मिली। उन्होंने मुझे अपने करियर में आगे बढ़ने नहीं दिया और मुझे रोक कर रखा।’ बता दें कि नवाजुद्दीन ने पिछले महीने आलिया के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया और उनसे माफीनामे के अलावा मुआवजे में 100 करोड़ रुपये की मांग की।