Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक्टर से तलाक लेने का फैसला लिया है और उन्हें डिवॉर्स और मेंटेनेंस का नोटिस भेजा है। आलिया ने एक्टर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। आलिया ने कहा कि नवाज के भाई ने उनपर हाथ तक उठाया है। यही वजहें थीं, जो नवाजुद्दीन की पहली पत्नी भी उन्हें छोड़ कर चली गई थीं।

आलिया ने यह भी साफ-साफ कहा है कि हालांकि नवाजुद्दीन ने कभी भी उनपर हाथ नहीं उठाया। लेकिन मेंटली और इमोशनली बहुत टॉर्चर किया है। आलिया ने कहा कि 10 साल की शादी में उन्होंने काफी कुछ झेला है। लॉकडाउन में उन्हें काफी सोचने का वक्त मिला, ऐसे मे उन्होंने नवाज से डिवॉर्स लेने का फैसला किया।

‘बॉलीवुड लाइफ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- आलिया ने कहा- ‘नवाज ने मुझपर कभी हाथ नहीं उठाया। लेकिन वह बहुत चिल्लाते और बहस करते थे, जो कि बर्दाश्त के बाहर था। उनकी फैमिली ने मुझे मेंटली और फिजिकली टॉर्चर किया है। उनके भाई ने तो मुझे मारा भी है।’

आलिया ने आगे बताया कि नवाज की मां, भाई और बहन हमारे साथ मुंबई में ही रहते थे और तमाम दिक्कतें भी होती थीं। ये सब मैंने बहुत सालों तक झेला। उसकी पहली पत्नी ने भी इसी वजह से नवाज को छोड़ा। उनकी पहली पत्नी ने उनके परिवार पर  7 केस दर्ज कराए हैं।’

बता दें, आलिया का असली नाम अंजलि है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर आलिया रख लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने बताया- ‘एक रिश्ते में जब सेल्फ रिस्पेक्ट खत्म हो जाए तो फिर कुछ नहीं बचता। हमारे बीच ये होता था। ठीक से बात न करना, एक दूसरे की इज्जत न करना, बदतमीजी से बात करना आदि…। जब से वह नवाज से ‘द नवाज’ बने तब से तो उन्होंने थोड़ी बहुत रिस्पेक्ट भी देनी कम कर दी। आखिर इंसान कब तक सहे, उसकी भी सीमा होती है। इसके पीछे नवाज के भाई का भी बड़ा हाथ है…।’