बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों पर राज करते हैं। वह हर तरह के रोल में खुद को आसानी से ढाल लेते हैं। अपने 24 सालों के करियर में नवाज (Nawazuddin Siddiqui Movie) ने छोटे छोटे किरदारों के साथ ही शुरुआत की। कुछ फिल्मों में तो वो महज एक या दो मिनट के लिए दिखे। अब हाल ही में एक्टर ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा है कि वो अब कभी भी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल नहीं करेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कितने भी पैसे मिलें।
’25 करोड़ में भी नहीं करूंगा छोटे रोल’- नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस इंडस्ट्री में अपने करियर में मैंने कई फिल्मों में काम किया है, जहां मैंने छोटे रोल्स भी किए हैं। लेकिन अब तो आप मुझे 25 करोड़ भी देंगे तब भी मैं छोटा रोल नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि पैसा और शोहरत आपके काम का हिस्सा हैं। अगर आप सिर्फ अपना काम अच्छे से करते हैं तो पैसा और शोहरत आपके पीछे भागेंगे। अगर आप उनका पीछा करते हैं, तो आप उन्हें कभी नहीं पाएंगे, इसलिए बस अच्छा काम करते रहो। मेरा मानना है कि खुदी को इतना बढ़ाइए, खुद को ऐसा बना लो कि पैसा और फेम आपके गुलाम हो जाए और आपके पीछे भागें।’
‘मैं बस एक्टिंग करना चाहता हूं’
इंटरव्यू में जब एक्टर से पूछा गया कि वह एक्टिंग के अलावा और क्या करना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि ‘मैं केवल एक्टिंग करना जानता हूं। बस ये एक ही चीज़ मेरे से हो जाए तो काफी है।’
फीमेल डायरेक्टर के साथ काम करने पर क्या बोले नवाज
एक्टर ने महिला डायरेक्टर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं कभी भी डायरेक्टर को महिला और पुरुष के नजरिए से नहीं देखता मेरे लिए अपने करियर में मैंने महिला निर्देशकों के साथ सबसे अधिक काम किया है और मैंने कभी कुछ अलग महसूस नहीं किया और न ही इसके बारे में सोचा। कला किसी जेंडर की मोहताज नहीं होती है। बेशक महिला का सोचने का नजरिया खूबसूरत होता है। एक महिला जिस तरह से दुनिया को देखती है। वह खूबसूरत है और यह एक ऐसी चीज है जिसकी झलक मुझे तब मिलती है। जब भी मैं किसी महिला के साथ काम करता हूं।’
इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म हड्डी में नजर आएंगे। इस फिल्म वह एक ट्रांसजेंडर के किरदार रहे हैं। इसके अलावा अलावा नवाज के पास ‘टीकू वेड्स शेरू’ और ‘बोले चूड़ियां जैसी फिल्में पाइपलाइन में है।