Nawazuddin Siddiqui On Bollywood: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म ‘कोस्टाओ’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो गई है। इस मूवी में एक्टर एक कस्टम ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो गोवा का रहने वाला था। यह मूवी एक रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है। ऐसे में एक्टर जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा और इंडस्ट्री को चोर कहा।

5 साल तक चलती है एक जैसी कहानी

पूजा तलवार के साथ बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर काफी कुछ कहा। जब एक्टर से पूछा गया कि वह कौन सी चीज होगी, जिसे वह अपनी इंडस्ट्री में इन्वेस्टीगेट करना चाहेंगे। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, “बहुत सारी चीजें है, जिसकी वजह से मुझे लगता है चीजें नहीं बन पा रही है। जब मैं बहुत छोटा था, तो हमारे टीचर बताते थे कि वह 5 साल में एक फिल्म देखते थे। जब उनसे पूछा कि वह ऐसा क्यों करते हैं, तो उन्होंने कहा कि 5 साल तक ऐसी-ऐसी ही फिल्में बनती हैं, फिर थोड़ा चेंज आता है, तो मुझे पता चल जाता है।”

‘हाउस अरेस्ट’ विवाद के बाद अब एजाज खान पर महिला ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, शिकायत हुई दर्ज

इसके आगे उन्होंने कहा, “पहले डाकूओं की फिल्में आती थी, फिर जब लोग थक गए डाकू की फिल्म देख देखकर तो लास्ट में आई ‘आखिरी डाकू’। ऐसे ही हमारे इंडस्ट्री में पांच साल तक एक ही चीज को चलाती है। फिर जब लोग बोर हो जाएंगे, तब जाकर उसे छोड़ा जाता है। वास्तव में असुरक्षा बहुत बड़ी, उन्हें लगता है कि ये फॉर्मूला चल रहा है तो उसे चला लो, घिसो इसको, जितना घिसा जा सकता है। अब उससे भी दयनीय ये हो गया कि ये 2, 3, 4 (सीक्वल) होने लग गया।”

इंडस्ट्री हमारी चोर रही है: नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बात को जारी रखते आगे हुए कहा, “कहीं ना कहीं जैसे बैंकरप्सी होती है, वैसे यहां क्रिएटिवरप्सी हो गया है. बहुत ज्यादा कंगालियत है। क्योंकि शुरू से हम चोर रहे हैं सिनेमा में न। इंडस्ट्री हमारी चोर रही है। हमने गाने चोरी किए, हमने स्टोरी चोरी की, अब जो चोर होते हैं, वह कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं बताओ।

हमने साउथ को चुराया, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया। बड़ी-बड़ी कई कल्ट फिल्म जो हिट होती हैं, उनके भी कई सीन चोरी किए हुए हैं। इसको इतना नॉर्मल कर दिया है चोरी है तो क्या हुआ। यही वजह है कि एक्टर्स और डायरेक्टर्स क्विट कर रहे हैं, जैसे अनुराग कश्यप जो अच्छा काम करते हैं।”

‘शराब और पार्टी से दूर रहो’, हर्षवर्धन राणे समेत बाबिल खान के सपोर्ट में उतरे कई फिल्मी सितारे, अनन्या पांडे ने भी किया एक्टर के वीडियो पर रिएक्ट